अजब गजब: दुनिया के वो छिपे हुए 5 खजाने, जिनको हासिल करने में गईं कई जानें

दुनिया में छुपे हुए खजाने की खोज प्राचीन काल से ही चली आ रही है. खजाने को ढूंढकर अमीर बनने की चाह हर व्यक्ति में होती है. अब तक छुपे कई सारे खजानें की भी खोज हो चुकी है पर कुछ तो खजाने एसे भी है जिन्हें खोजने के चक्कर में काफी लोगों को अपनी जान देनी पड़ी है. कुछ लोग तो खजाने तक भी पहुंचे और खजाने का कुछ हिस्सा भी उन्होंने हासिल किया. पर उन्हें भी इसकी कीमत जान देकर चुकानी पड़ी. आइए आज हम आपको बताते है पांच दुनिया के छुपे हुए रहस्मयी खजाने जिनके बारे में जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे. 1-एल डोराडो-एक रहस्यमयी शापित खजाना एल डोराडो एक रहस्यमयी शापित खजाना है. जिसकी खोज में कई लोग अपनी जान दे चुके हैं. यह कोलंबिया गुआटाविटा झील में कहीं दफन है. कहा जाता है. कई साल पहले यहां के चिब्बा आदिवासी सूर्य की पूजा करते थे और पूजा करने के बाद सोने चांदी को वहीं पर बनी झील में फैकते थे. जिसके कारण वहां बहुत सा खजाना इकठ्ठा हो गया था. 2-काहुएंगा-जो समुद्र में डूब गया इस खजाने का इतिहास बड़ा मजेदार है. सन् 1864 में मैक्सिको का राष्ट्रपति बेनिटो अपने सैनिकों से खजाने को फ्रांसिस्को भिजवा रहा था तभी अचानक बीच रास्ते में एक सैनिक की मौत हो गई. दूसरे सैनिकों ने खजाना रास्ते में ही कहीं छुपा दिया. उसके बाद वह खजाना दूसरे के हाथ लग गया उसने उसे पहाड़ी पर छुपा दिया. उस व्यक्ति के मरने के बाद, उसके मित्र बास्क शेफर्ड नें 1885 में उस खजाने को स्पेन ले जा रहा था तभी अचानक से उसकी नाव समुद्र में डूब गया. इसके बाद से खजना किसी के हाथ नहीं लगा. 3-ओक आयलैंड़-गड्डे में दफन खजाना कहा जाता है कि 1795 में कुछ बच्चों को नोमा स्कोटिया के पास एक स्थान पर चमकती हुई रोशनी दिखी. जब बच्चे उस रोशनी की तरफ बड़े तो उन्होंने वहां एक बड़ा गड्डा देखा. जब बच्चों नें उस गड्डे को थोड़ा सा खोदा तो उसमें से एक पत्थर का टुकड़ा मिला. जिस पर लिखा था यहा 40 फीट नीचे दो मिलियन पाउंड दफन हैं. बाद में इसकी खुदाई भी हुई लेकिन किसी को कुछ पता नहीं लगा. 4-द अंबेर रूम- सोने का बना कमरा द अंबेर रूम यह एक सोने का बना हुआ कमरा था जिसका निर्माण 1707 में पर्सिया में हुआ था. यह कमरा सोने के बने होने के साथ- साथ सोने से भरा हुआ भी था. इस द अंबेर रूम के बारे में एक ही व्यक्ति रूसी जनरल गुसेव को ही जानकारी थी. पर उनकी भी एक दुर्घटना में मौत हो गई. 5-चंगेज खां- मकबरे का खजाना मंगोल साम्राज्य का सबसे जाना माना योद्धा चंगेज खां का था जिसने उस समय में पूरे लगभग पूरे विश्व पर जीत का डंका बजाया और इसकी मौत 1227 में हो गयी. कहा जाता है इसकी मौत के बाद इसे एक खूफिया मकबरे में छुपाया गया. वह मकबरा बेशकीमकी खजानों से भरा हुआ था पर जिस किसी ने उसको हासिल करनें की कोशिश की वह कभी लौट कर नहीं आया.