कल आएगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, 56 लाख छात्रों से ज्यादा छात्रों ने लिया था हिस्सा
लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम कल जारी होगा. कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते इस बार परिणाम काफी देर से आया है. इससे पहले बोर्ड ने फरवरी-मार्च में ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा करवा ली थी. इस बार बोर्ड की परीक्षा में 56 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था.
[caption id="attachment_1109" align="alignnone" width="300"] फाइल फोटो[/caption]
छात्र उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
http://upmsp.edu.in
http://upmspresults.up.nic.in
15 मार्च से ही बोर्ड ने कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य शुरू कर दिया था परन्तु कोरोना के चलते 18 मार्च को मूल्यांकन कार्य को रोक दिया गया था. फिर 5 मई से ग्रीन और ऑरेंज जोन में कॉपियों का मूल्यांकन शुरू किया गया और जून के पहले सप्ताह तक मूल्यांकन का कार्य पूरा हो गया. फिर समय से रिजल्ट देने के लिए बोर्ड ने पोर्टल के माध्यम से छात्रों को प्रैक्टिकल और लिखित परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी साथ ही साथ बोर्ड के अधिकारियों को रिजल्ट तैयार करवाने के लिए कहीं जाना नहीं पड़ा.
पहली बार बोर्ड देगा डिजिटल हस्ताक्षर वाला अंकपत्र
यूपी बोर्ड पहली बार हाई स्कूल और इंटर के छात्रों को डिजिटल हस्ताक्षर वाला अंक पत्र देगा जोकि, बोर्ड रिजल्ट जारी करने के दो तीन दिन बाद वेबसाइट पर अपलोड कर देगा. जिससे छात्रों को कहीं प्रवेश लेने में कोई दिक्कत ना हो. क्यूंकि पहले छात्रों के वेबसाइट रिजल्ट की मान्यता नहीं होती थी और इस कारण से उन्हें एडमिशन के दौरान चक्कर काटना पड़ता था, जोकि डिजिटल हस्ताक्षर वाली अंक पत्र के साथ नहीं होगा, यह हर कॉलेज द्वारा मान्य होगा.
घबराएं नहीं, बोर्ड बस एक पड़ाव है
यूपी सिटी की टीम सभी छात्रों और अभिवावकों से निवेदन करती है कि वो रिजल्ट को लेकर ज्यादा परेशान ना हों और अपने भविष्य की योजनाओं को लेकर तैयार रहें. बोर्ड का रिजल्ट बस एक पड़ाव है, आगे हमें सबकुछ अपने लगन और मेहनत से हासिल करना है. सभी छात्रों और अभिवावकों को रिजल्ट के लिए ढेर सारी शुभकमनाएं.