सीबीएसई के रिज़ल्ट से जुड़ी वो खास बातें जिन्हें सुनकर चौंक जाएंगे आप
नई दिल्ली. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं. सीबीएसई 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों में कुल 88.78 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. पिछले वर्ष 83.40 फीसदी ही छात्र पास हुए थे. जिन छात्रों को लग रहा हो कि उनके नंबर कम आए हैं तो, ऐसे छात्र छूटे हुए विषयों की फिर से परीक्षा दे सकते हैं. अगर पिछले साल के रिजल्टर की बात करें तो 12 लाख 5 हजार 484 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. जिसमें से 10 लाख 5 हजार 427 स्टूफडेंट्स पास हुए थे. -सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) डिजीलॉकर और उमंग ऐप सहित विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्मों पर मार्कशीट प्रदान करेगा. -सीबीएसई 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स को तमाम डॉक्यूमेंट्स जैसे, मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और पास सिर्टफिकेट परिणाम मंजुशा के जरिए देगा. परिनाम मंजूषा digilocker.gov.in पर डिजीलॉकर के साथ एकीकृत है. -सीबीएसई ने पोस्ट-रिजल्ट टेली-काउंसलिंग की सुविधा भी शुरू कर दी है. इस साल सीबीएसई पोस्ट-रिजल्ट टेली-काउंसलिंग सुविधा का 23वां एडिशन होस्ट कर रहा है. 12वीं के छात्र चाहें तो दे सकते हैं इंप्रूवमेंट एग्जाम जो छात्र रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे उनके लिए सीबीएसई बाद में परीक्षा करवाएगी. हालांकि अभी इस परीक्षा की कोई तारीख तय नहीं की गई है. जब सरकार को लगेगा की कोरोना और लॉकडाउन से हालात सामान्य हो गए हैं तब परीक्षा की तारीख घोषित कर दी जाएगी. रिज़ल्ट जारी करने के साथ ही शुरू हो गई काउंसलिंग काउंसलिंग के लिए सीबीएसई ने 95 वालंटियर प्रिंसिपल, ट्रेंड काउंसलर्स की मदद ली है. ये काउंसलर्स भारत और विदेश में मान्यता प्राप्त स्कूलों से जुड़े हैं. 73 काउंसलर्स भारत में बच्चों की मदद करेंगे. इसमे स्पेशल एजुकेटर भी शामिल हैं. भारत में ये सेवा टोल फ्री नंबर 1800-11-8004 पर 13 जुलाई शुरु कर दी गई है. इसका समय सुबह 9.30 से शाम 5.30 तक रहेगा. सरकारी स्कूल से पिछड़ गए प्राइवेट स्कूल इस साल निजी स्कूलों के मुकाबले सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन बेहतर रहा है. इसमें जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र सबसे आगे रहे हैं. स्कूल के अनुसार देखा जाए तो इस साल जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है. इस साल जवाहर नवोदय विद्यालय का पास प्रतिशत 98.70 फीसद रहा है. दूसरे स्थाान पर केंद्रीय विद्यालय हैं जिसका पास प्रतिशत 98.62 फीसद है. निजी स्कूलों का प्रदर्शन इस साल कुछ खास नहीं रहा. निजी स्कूलों का पास प्रतिशत 88.22 फीसद रहा जो सबसे कम है. बीते साल की तरह से फिर छाईं लड़कियां बीते साल 88.7 फीसद छात्राएं सीबीएसई 12वीं में पास हुई थी, जबकि 79.04 फीसद छात्र पास हुए थे. इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. इस साल 12वीं की परीक्षा में 92.15 फीसद छात्राओं ने कामयाबी हासिल की है, जबकि 86.19 फीसद छात्र पास हुए हैं. हालांकि पिछले साल के मुकाबले लड़कों के पास होने का फीसद बेहतर रहा है. पिछले साल 79.40 फीसद लड़के ही पास हो सके थे.