अब 10 अगस्त से होंगे DU में फाइनल ईयर के ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम

नई दिल्ली. दिल्ली हाईकोर्ट के दखल के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी अब ओपन बुक के फाइनल ईयर एग्जाम 10 अगस्त से कराएगा. यह एग्जाम 30 अगस्त तक चलेंगे. मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट में इस मामले पर सुनवाई हो रही थी. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने डीयू को कड़ी फटकार लगाई है. इसके बाद ही डीयू ने ओपन बुक के फाइनल ईयर एग्जाम की तारीख को आगे बढ़ाया है. डीयू ने कोर्ट को यह भी बताया है कि इस एग्जाम में करीब 80 हज़ार छात्र बैठेंगे. डीयू ने यह भी जानकारी दी है कि करीब 95 फीसद छात्रों ने ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम के लिए फॉर्म भर दिए हैं. वहीं डीयू ने यह भी बताया है कि जिन छात्रों ने ऑनलाइन फॉर्म नहीं भरे हैं वो फिजिकल एग्जाम में बैठ सकते हैं. इन छात्रों के बारे में डीयू कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर बताएगी कि इनके एग्जाम कब कराए जाएंगे और रिज़ल्ट कब जारी होगा. दिल्ली के स्कूलों को लेकर भी उठाया गया है यह कदम ऐसे में जबकि कोरोना वायरस के चलते भारत में पिछले चार महीने से स्कूल और कॉलेज बंद हैं तो सभी राज्य सरकारें पढ़ाई के अलग-अलग तरीके अपनाने में जुटी हैं. ऐसी ही एक बड़ी पहल दिल्ली सरकार ने भी देश की राजधानी के स्कूलों के लिए की है. अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के स्कूलों को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए बच्चों की पढ़ाई के लिए टीचिंग-लर्निंग योजना शुरू की है. हालांकि इसे लागू करने को लेकर एक बार फिर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और एजुकेशन मिनिस्टर मनीष सिसोदिया ने स्कूलों को चेताया है. टीचिंग-लर्निंग योजना में उठाया गया है यह कदम दिल्ली सरकार ने टीचिंग-लर्निंग योजना को लेकर गत 2 जुलाई को दिशा-निर्देश लागू कर दिए थे. इसके तहत गेस्ट टीचर्स को भी इस योजना में शामिल करने को कहा गया था, लेकिन अब ऐसा न होते देख शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है, मेरी जानकारी में ये बात सामने आई है कि 2 जुलाई को स्पष्ट निर्देश दिए जाने के बावजूद कई स्कूलों में टीचिंग-लर्निंग योजना लागू करने में गेस्ट और कांटेक्ट के टीचर्स को शामिल नहीं किया जा रहा है. ऐसे स्कूल सभी गेस्ट टीचर्स व कांट्रेक्ट के टीचर्स को इस योजना के साथ जोड़ें.