देश के ये दिग्गज जामिया रेजिडेंशियल कोचिंग छात्रों को ऐसे कराएंगे इंटरव्यू की तैयारी

नई दिल्ली. जामिया मिल्लिया इस्लामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (आरसीए), अपने यहां के रजिस्टर्ड छात्रों के लिए वर्चुअल मॉक इंटरव्यू आयोजित कर रही है. आरसीए के 60 छात्रों ने यूपीएससी मेंस एग्ज़ाम 2019 पास किया है. हालांकि इंटरव्यू की तारीखें पहले ही घोषित हो चुकी थीं लेकिन कोविड-19 और लॉकडाउन के चलते इंटरव्यू पूरे नहीं हो सके. आरसीए देश के दिग्गज आईएएस-आईपीएस अफसरों की मदद से छात्रों को इंटरव्यू और पर्सनेल्टी टेस्ट की तैयारी कराएगा. इस बारे में जामिया के पीआरओ अहमद अज़ीम ने यह जानकारी दी है. यह अफसर कराएंगे छात्रों को इंटरव्यू वर्चुअल मॉक इंटरव्यू के दौरान विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर छात्रों को तैयारी कराई जाएगी. इसके लिए अलग-अलग पैनल बनाए गए हैं. पैनल में, प्रमुख सिविल सेवक और शिक्षाविद शामिल हैं. पैनल में शामिल होने वाले सदस्यों में सिराज हुसैन आईएएस (रिटायर्ड), शारदा प्रसाद आईपीएस (रिटायर्ड), राशेदा हुसैन आईआरएस, इंद्रवीर यादव आईएएस (रिटायर्ड), महेश मिश्रा आईपीएस (रिटायर्ड), एसएस खान आईआरएस (रिटायर्ड), जावेद अहमद आईपीएस (रिटायर्ड), खुर्शीद गनाई आईएएस (रिटायर्ड), विवेक काटजू आईएफएस (रिटायर्ड) और प्रो. यूएम अमीन शामिल हैं. जामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर व्यक्तिगत रूप से मॉक इंटरव्यू की निगरानी कर रही हैं. उन्होंने पैनल के सदस्यों को संबोधित किया और उन्हें जामिया-आरसीए के सफल प्रयासों के बारे में बताया. उन्होंने आरसीए के आनरेरी डायरेक्टर, श्री तनवीर ज़फ़र अली और डिप्टी डायरेक्टर मुहम्मद तारिक़ के प्रयासों की भी सराहना की. यूपीपीएससी के इंटरव्यू की भी कराएगा तैयारी आरसीए, जामिया के चैबीस छात्रों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के लिए भी क्वालिफाई किया है. यूपीपीएससी के इंटरव्यू 15 जुलाई, 2020 से शुरू होने वाले हैं. आरसीए उनके लिए इसी पैनल के साथ वर्चुअल मॉक इंटरव्यू कराएगा. आरसीए, जामिया के 14 छात्र हाल ही में जम्मू-कश्मीर पीएससी परीक्षा में सलेक्ट हुए. यह है आरसीए की अब तक की कामयाबी जामिया आरसीए से कोचिंग पाने वाने तक़रीबन 240 छात्र, वर्ष 2010-11 से लेकर 2018 तक भारतीय सिविल सेवा में शामिल हो चुके हैं, जिनमें कई आईएएस, आईएफएस और आईपीएस हैं. इसके अलावा, 250 से अधिक छात्रों को विभिन्न अन्य केंद्रीय और राज्य सेवाओं जैसे, सीएपीएफ, आईबी, आरबीआई (ग्रेड बी), एपीएफ, बैंक पीओ और पीसीएस वगैरहा के लिए चुना गया है. यह है आरसीए का मकसद जामिया मिल्लिया इस्लामिया में आरसीए की स्थापना 2010 में यूजीसी द्वारा सेंटर फॉर कोचिंग एंड कैरियर प्लानिंग (सीसी एंड सीपी) के तहत हुई थी. इसका मकसद एससी, एसटी, महिलाओं और अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों को सिविल सेवा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए, मुफ्त कोचिंग और आवासीय व्यवस्था मुहैया कराना है.