लखनऊ विश्वविद्यालय की B.Ed प्रवेश परीक्षा 29 जुलाई को, UP की 60 जिलों में एग्जाम सेंटर

आगरा. लखनऊ विश्वविद्यालय 29 जुलाई को यूपी के 60 जिलों में बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है. कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए विश्विद्यालय बीएड प्रवेश परीक्षा केे आयोजन पर काफी समय से विचार कर रहा था लेकिन शासन से निर्देश मिलने के बाद रविवार देर शाम इसकी तारीख 29 जुलाई जारी कर दी गई है. इसी दौरान विवि प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड-19 से बचाव हेतु जारी गाइड लाइन को सुनिश्चित करते हुए यह प्रवेश परीक्षा कराई 29 जुलाई को यूपी के 60 जिलों में आयोजित कराई जाएगी. हालांकि बीएड प्रवेश की यह परीक्षा यूपी के 16 जिलों में आयोजित हुई थी लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते हुई देरी को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय ने रविवार की शाम बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 का कार्यक्रम जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि अब यह परीक्षा 29 जुलाई को 60 जिलों में आयोजित की जाएगी जिसमें लगभग 4 लाख 32 हज़ार छात्र-छात्राएँ हिस्सा लेंगे. रजिस्ट्रेशन के बाद विद्यार्थियों को प्रवेश-पत्र ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे. साथ ही कोरोना के चलते परीक्षा के आयोजन में इस बार कोरोना प्रोटोकाल का पूर्णतया पालन होगा. इसके साथ ही 29 जुलाई को आयोजित होने जा रही यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के सम्बंध में लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ.दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि जहाँ कोरोना संक्रमण के कारण 1.1 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र बदलने का विकल्प चुना है. वहीं इस बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड का शिड्यूल तैयार करने की जिम्मेदारी लखनऊ विश्वविद्यालय को दी गई है. गौरतलब है कि सबसे पहले यह परीक्षा 8 अप्रैल को होनी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था और 22 अप्रैल को इस परीक्षा के आयोजन का आदेश जारी किया गया था.