दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में चाहिए एडमिशन? ये हैं नियम

नई दिल्ली. दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) ने अपने सभी कॉलेज में ऑनलाइन एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को बढ़ा दिया है. अब रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 18 जुलाई, 2020 हो गई है. एडमिशन लेने वाले उम्मीदवार दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट du.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. साथ ही एडमिशन लेने के लिए किन नियमों का पालन करना होगा यह भी देख सकते हैं. यहां पढ़िए किस कोर्स के लिए बढ़ाई गई है तारीख डीयू की ओर से जारी किए गए आधिकारिक नोटिस के मुताबिक सभी अंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, एम फिल और पीएचडी प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को 18 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इससे पहले अप्लाई करने की आखिरी तारीख 4 जुलाई, 2020 थी. यह फैसला सीबीएसई रिजल्ट को ध्यान में रख के लिया गया है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने अंक अपलोड कर पाएंगे. एडमिशन प्रोसेस कॉन्टैक्टलेस होगा क्योंकि यह पूरी तरह से ऑनलाइन करवाया जाएगा. अब तक 2.8 लाख उम्मीदवार करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन इस साल अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए 2.8 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. जिसमें से 1.59 लाख छात्रों ने दाखिले की फीस जमा की है.पोस्टग्रेजुएट और एम फिल कोर्सेज को मिलाकर इस साल कुल 4,04,315 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. डीयू एडमिशन 2020 के लिए ऐसे करें अप्लाई उम्मीदवार दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. होमपेज पर दिखाए गए प्रवेश लिंक पर जाएं.s अपनी आवश्यकता के अनुसार यूजी या पीजी दाखिले के पेज पर जाएं. ये आपको एक नई विंडो पर ले जाएगा. OTP और पासवर्ड जेनरेट करने के लिए खुद को रजिस्टर करें. उसी का उपयोग करके आवेदन फॉर्म खोलें और इसे पूरी तरह से भरें. शुल्क ऑनलाइन जमा करने के लिए शुल्क अनुभाग पर जाएं. फॉर्म जमा करें और भविष्य के लिए इसकी एक कॉपी अपने पास रखें. डीयू एडमिशन 2020 की फीस और अन्य जानकारी मेरिट-बेस्ड कोर्सेज के लिए 250 रुपए फीस है. एंट्रेंस टेस्ट बेस्ड कोर्स के लिए 750 रुपए फीस है. यदि कोई छात्र अपना दाखिला रद्द करता है तो उसके लिए 1000 रुपए चार्ज किए जाएंगे. इस साल दाखिले का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन ही पूरा किया गया है. एडमिशन प्रोसेस के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स 10वीं क्लास का सर्टिफिकेट और मार्कशीट 12वीं की मार्कशीट ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए, जरूरी डॉक्यूमेंट्स ईब्ल्यूएस सर्टिफिकेट स्पोर्ट्स स्टूडेंट्स के लिए ईसीए सर्टिफिकेट्स की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी.