सुशांत राजपूत की फ़िल्म दिल बेचारा का टाइटल ट्रैक रिलीज़ होते ही वायरल, भावुक हुए फैंस

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की फ़िल्म दिल बेचारा का आज टाइटल ट्रैक रिलीज़ हो गया. इस गाने को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें इससे पहले इसका टीजर आया था जिसके आते ही लोगों ने काफी पसंद किया था. अब यह गाना सुशांत सिंह राजपूत का आखिरी गाना है. इसी कारण से दर्शक काफी उदास हैं. ये गाना फ़राह खान ने कोरियोग्राफ़ किया है. इस गाने की तारीफ करते लोग नहीं थक रहे हैं. फ़राह खान ने Instagram पर सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी यादें साझा की हैं. सुशांत और संजना पर फिल्माए गए इस गाने की खास बात यह है कि ये गाने एक ही टेक में फिल्माए गए हैं. इसी के साथ फ़राह खान ने भी इस गाने को कोरियोग्राफ करने की कोई भी फीस नहीं ली थी. आपको बता दें इस गाने को फराह, ए.आर रहमान, संजना संघी, कुलदीप पांडे स्यामा पाठक सहित कई सिलेब्रटी ने ट्वीट किया है. ट्वीटर पर इसके जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. फिल्म के सारे गाने ए.आर रहमान ने कंपोज किए हैं. फ़राह खान ने Instagram पर सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी यादें साझा की हैं. आपको बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत नें मुंबई के घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. सुशांत सिंह राजपूत ने 34 साल की ही उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन की खबर से लोगों को पूरी तरह झझोर कर रख दिया था. पुलिस नें सुशांत सिंह राजपूत के मामले में कई लोगों से पूछताछ भी की. सुशांत सिंह राजपूत की बात करें तो उन्होंने टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में मुख्य भूमिका भी निभाई थी. जिससे लोगों नें उन्हें काफी पसंद किया.