अपने 81वें जन्मदिन पर 15 पुशअप लगाकर सोशल मीडिया पर छाईं ये सुपर दादी!
नई दिल्ली. खुद को फिट रखना हर किसी के लिए एक चुनौती से कम नहीं होता. वह भी लॉकडाउन में, जब आपके लिए संसाधन सीमित हो जाएं तो और भी मुश्किल हो जाता है लेकिन सुपर मॉडल मिलंद सोमन की मां ने अपना 81वां जन्मदिन इस तरह मनाया कि सबने अपनी दातों तले उंगली दबा ली. उन्होंने अपना 81वां जन्मदिन 15 पुशअप लगाकर मनाया. मिलिंद ने जैसे ही उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया वो वायरल हो गया.
[caption id="attachment_3251" align="aligncenter" width="775"] मिलिंद सोमन की मां पुशअप लगाते हुए.[/caption]
सुपर मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन की मां 3 जुलाई को 81 साल की हो गईं. इस साल मिलिंद की मां जांबिया जाना चाहती थीं बंजी जंपिंग के लिए, लेकिन कोरोना के कारण जा नहीं सकीं. इसलिए उन्होंने अपना जन्मदिन अपने परिवार के साथ मनाया. मिलिंद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वो तस्वीरें शेयर की हैं जिममें वो और उनकी पत्नी अंकिता कंवर उनकी मां का जन्मदिन मनाते नजर आ रहे हैं. मिलिंद सोमन ने यह कहते हुए अपनी मां का एक वीडियो शेयर किया- 3 जुलाई 2020. लॉकडाउन के दौरान 81वां जन्मदिन मनाया. 15 पुशअप और जैगरी वनीला एलमाोंड जो अंकित कंवर ने बनाया था, से आई को कहा- जन्मदिन मुबारक हो आई, सदा मुस्कुराती रहो.
यही नहीं मिलिंद ने रविवार को एक वीडियो ट्विटर पर भी डाला जो कि तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में मिलिंद की मां बेहद आत्मविश्वास के साथ पुशअप लगाती नजर आ रही हैं. मिलिंद के इस पोस्ट के हजारों रीट्वीट हो चुके हैं. खास यह है कि कई लोगों ने बुजुर्ग महिलाओं की फिटनेस से जुड़े कई बेहद अच्छे पोस्ट किए हैं. गौरतलब है कि मिलिंद की मां उषा सोमन बेहद फिट महिला हैं. मिलिंद ने हाल ही में उनका घर पर रस्सी कूदते हुए फोटो डाला था.