नहीं रहे शोले के सूरमा भोपाली, कॉमेडियन जगदीप का 81 की उम्र में निधन
नई दिल्ली.बॉलीवुड के जाने-माने कॉमेडियन जगदीप का निधन हो गया है. वे 81 वर्ष के थे. जगदीप ने सैकड़ों फिल्मों में यादगार किरदार किए थे हालांकि शोले फिल्म में सूरमा भोपाली का उनका किरदार हमेशा याद किया जाएगा. अभिनेता जगदीप का जन्म 29 मार्च 1929 को हुआ था. बी आर चोपड़ा की फिल्म 'अफसाना' से उनके करियर की शुरुआत हुई जिसमें वे बाल कलाकार थे. उन्होंने गुरु दत्त की आर पार, बिमल रॉय की दो बीघा जमीन जैसी बेहतरीन फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया. जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था. उनके बेटे जावेद जाफरी जाने माने अभिनेता हैं जबकि दूसरे बेटे नावेद भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से ही जुड़े हुए हैं. जगदीप ने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. बात अगर बॉलीवुड की की जाए तो पिछले कुछ महीने उसके लिए बेहद खराब रहे हैं. इन दिनों में बॉलीवुड के पांच बड़ी हस्तियां इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं. अप्रैल महीने में इरफान खान और ऋषि कपूर नहीं रहे तो जून में सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी कर ली. कुछ दिनों पहले सरोज खान का निधन हुआ और अब जगदीप नहीं रहे.