कंगना ने किया समर्थन तो के.आर.के बोले-थैंक्यू बहना जी!
नई दिल्ली. फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान यानी के. आर. के को लेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बवाल हो गया है. बॉलीवुड जैसे उनको लेकर दो खेमों में बंट गया है. एक खेमा जहां के.आर.के के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए हैं. तो दूसरे को के.आर.के बलि का बकरा नजर आ रहे हैं. पहले धड़े की अगुवाई फिल्म मेकर हंसल मेहता कर रहे हैं. तो दूसरे धड़े की ओर से सबसे बड़ा नाम सामने आया है अभिनेत्री कंगना रनौत का. कंगना रनौत ट्वीट्स के जरिए खुलकर केआरके के समर्थन में उतर आई हैं. दरअसल के.आर.के पहले से ही अपने विवादित बयानों की वजह से कई सेलेब्रिटी के निशाने पर रहते थे. सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उसकी मौत के लिए बॉलीवुड में काम कर रही लॉबी को जिम्मेदार ठहराया गया. इसके बाद फिल्ममेकर हंसल मेहता ने केआरके का एक पुराना वीडियो शेयर कर दिया जिसमें वो सुशांत की एक्टिंग को घटिया बता रहे थे. हंसल मेहता ने केआरके के खिलाफ ऑनलाइन पब्लिक पिटीशन डाली. उन्होंने ट्वीट कर अमिताभ बच्चन से अपील की कि वो केआरके को सोशल मीडिया पर अनफॉलो करें. इसके बाद कई सेलेब्रिटी ने केआरके को आड़े हाथों लिया लेकिन अभिनेत्री कंगना रनौत उनके समर्थन में उतर आई हैं. कंगना ने लिखा- आप लोग केआरके को पंचिंग बैग बना सकते हो. लेकिन पावरफुल लोगों को कुछ भी बोलने की आपकी हिम्मत नहीं है. केआरके को फिल्म इंडस्ट्री में कभी स्वीकारा नहीं गया. केआरके ने भी समर्थन के लिए कंगना का शुक्रिया अदा किया और लिखा- थैंक्यू बहना जी.