अमिताभ बच्चन को हुआ कोरोना, अभिषेक भी पॉजिटिव, मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती

मुंबई. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. अमिताभ को इलाज के लिए मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अमिताभ ने खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट कर दी है. उनके साथ ही उनके बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वे भी नानावती अस्पताल में ही भर्ती हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि जया बच्चन और ऐश्वर्या राय की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. अमिताभ ने ट्वीट कर लिखा है कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. अस्पताल में भर्ती हूं. अस्पताल संबंधित अधिकारियों को जानकारी दे रहा है. परिवार और स्टाफ का टेस्ट कराया गया है जिसका रिजल्ट अभी आना बाकी है. अमिताभ ने अपील की कि जो भी पिछले 10 दिन में उनके संपर्क में आया है वो अपना कोरोना टेस्ट जरूर करा ले. उधर अभिषेक बच्चन ने भी खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना ट्वीट कर दी. उन्होंने अपने फैंस और चाहने वालों से शांत रहने की अपील की. गौरतलब है कि मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में कोरोना का विस्फोट हुआ है, देश में कोरोना के सर्वाधिक मामले यहीं से आए हैं. हालांकि ज्यादातर रोगियों के लक्षण बहुत हल्के हैं. अमिताभ-अभिषेक को भी कोरोना के लक्षण बेहद हल्के हैं. इस बीच नानावती अस्पताल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि उनके फैंस वहां न जुटने लगें. कल रविवार को देखते हुए अमिताभ के बंगले के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गौरतलब है कि हर रविवार को अमिताभ के फैंस उनकी झलक पाने के लिए उनके बंगले जलसा के बाहर जुटते हैं. अमिताभ भी अपने फैंस को निराश नहीं करते और एक बार जरूर वे बालकनी में आकर उनका अभिवादन स्वीकार करते हैं. हालांकि इस रविवार को वे अस्पताल में ही रहेंगे जो उनके फैंस के लिए बेहद निराशाजनक होगा. अमिताभ और अभिषेक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद  जया बच्चन, ऐश्वर्या रॉय का भी कोरोना टेस्ट हुआ. राहत की बात ये है कि दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इस बीच बीएमसी की एक टीम कल अमिताभ के बंगले जलसा जाएगी जहां सैनिटाइजेशन का काम होगा. अस्पताल से अमिताभ का एक वीडियो भी जारी हुआ है जिसमें वो डॉक्टरों-नर्सों के लिए कह रहे हैं कि आप न होते तो न जाने इंसानियत कहां जाती. मैं आपके सामने नतमस्तक हूं. हालांकि ये वीडियो बीस मई का है जब नानावती अस्पताल के लिए अमिताभ ने इसे जारी किया था.