अमिताभ-अभिषेक के बाद अब ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव

मुंबई. महानायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या को भी कोरोना हो गया है. उनका कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया है. हालांकि राहत की बात ये है कि जया बच्चन की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. महाराष्ट्र के हेल्थ मिनिस्टर राजेश टोपे ने खुद ट्वीट किया कि ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन कोरोना पॉजिटिव हैं. जया बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हम दुआ करते हैं कि बच्चन परिवार जल्द से जल्द ठीक हो. ऐश्वर्या और आराध्या के बारे में बताया जाता है कि उन्हें कोरोना के कोई लक्षण  नहीं है इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती न कराकर होम क्वारंटनीन में ही रहने को कहा गया है. कल इन दोनों का एंटीजन टेस्ट निगेटिव आया था लेकिन अमिताभ और अभिषेक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इनका आईसीपीआर टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट आज आई है. उधर, कोरोना संक्रमण की चपेट में आए अमिताभ बच्चन की हालत स्थिर बनी हुई है. अमिताभ में कोरोना के हल्के लक्षण दिखने के बाद उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल की आइसोलेशन यूनिट में भर्ती कराया गया था.  साथ ही उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अमिताभ और अभिषेक ने शनिवार रात खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी थी.