कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कौन-से पांच सवाल पूछे जिनके जवाब वो चाहती है

नई दिल्ली. इन दिनों चीन-भारत में तो सीम को लेकर तनातनी चल रही है लेकिन देश के अंदर कांग्रेस और मोदी सरकार भी एक दूसरे के सामने-सामने हैं. बात भारत-चीन विवाद की तो या फिर बढ़ती डीजल की कीमतों की. हर मुद्दे पर कांग्रेस मोदी सरकार को घेरने में देर नहीं करती. अब जब मोदी सरकार ने गांधी परिवार के ट्रस्ट की जांच कराने के निर्देश दिए हैं तो कांग्रेस ने मोदी सरकार से पांच सवाल पूछ लिए हैं जिनके जवाब वो सरकार से मांग रही है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला अपने ट्विटर हैंडल से मीडिया की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पांच सवाल किए हैं उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा अलट है और क्षेत्रीय अखंडता के साथ समझौता नहीं किया जा सकता. रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री मोदी से ये किए पांच सवाल सवाल नंबर एक क्या ये सच है कि चीन के साथ नए प्रोटोकाॅल के तहत भारतीय सेना पेट्रोलिंग प्वाइंट-14 ;गलवां घाटीद्धए पेट्रोलिंग प्वाइंट-15 ;हॉट स्प्रिंग्सद्ध और पेट्रोलिंग प्वाइंट-17 ;गोगराद्ध में पेट्रोलिंग नहीं कर सकती.

"> सवाल नंबर दो क्या यह सच है कि इन तीनों इलाकों गलवां घाटी, हाॅट स्प्रिंग और गोगरा पर एलएसी की पंक्ति पर चीन के साथ कोई झड़प नहीं हुई, ये जनरल डीएस हुडा का बयान है. सवाल नंबर तीन भारत ने अपनी तरफ एलएसी पर बफर जोन बनाने की सहमति क्यों दी. सवाल नंबर चार क्या ऐसा करना गलवां घाटी और दूसरे इलाकों पर शांति बनाए रखने की स्थिति के विरुद्ध नहीं है. सवाल नंबर पांच चीन पैंगौंग त्यो झील के पास फिंगर चार से लेकर फिंगर आठ तक की चोटी पर अपनी सेना को क्यों नहीं हटा रहा. बाद में सुरजेवाला ने एक और ट्वीट में लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी पूरा देश अपनी सेना और सरकार के साथ एकजुट खड़ा है लेकिन आपका का कर्तव्य बनता है कि आप देश की अखंडता की रक्षा करें.