कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कौन-से पांच सवाल पूछे जिनके जवाब वो चाहती है
नई दिल्ली. इन दिनों चीन-भारत में तो सीम को लेकर तनातनी चल रही है लेकिन देश के अंदर कांग्रेस और मोदी सरकार भी एक दूसरे के सामने-सामने हैं. बात भारत-चीन विवाद की तो या फिर बढ़ती डीजल की कीमतों की. हर मुद्दे पर कांग्रेस मोदी सरकार को घेरने में देर नहीं करती. अब जब मोदी सरकार ने गांधी परिवार के ट्रस्ट की जांच कराने के निर्देश दिए हैं तो कांग्रेस ने मोदी सरकार से पांच सवाल पूछ लिए हैं जिनके जवाब वो सरकार से मांग रही है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला अपने ट्विटर हैंडल से मीडिया की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पांच सवाल किए हैं उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा अलट है और क्षेत्रीय अखंडता के साथ समझौता नहीं किया जा सकता. रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री मोदी से ये किए पांच सवाल सवाल नंबर एक क्या ये सच है कि चीन के साथ नए प्रोटोकाॅल के तहत भारतीय सेना पेट्रोलिंग प्वाइंट-14 ;गलवां घाटीद्धए पेट्रोलिंग प्वाइंट-15 ;हॉट स्प्रिंग्सद्ध और पेट्रोलिंग प्वाइंट-17 ;गोगराद्ध में पेट्रोलिंग नहीं कर सकती.
"> सवाल नंबर दो क्या यह सच है कि इन तीनों इलाकों गलवां घाटी, हाॅट स्प्रिंग और गोगरा पर एलएसी की पंक्ति पर चीन के साथ कोई झड़प नहीं हुई, ये जनरल डीएस हुडा का बयान है.Dear PM, National Security is sacrosanct. Territorial Integrity is non-negotiable. Pl answer-: 1. Is it correct that under the new protocol with #China, Indian Forces can’t petrol PP-14(Galwan Valley), PP-15(Hot Springs) & PP-17(Gogra)? 1/n pic.twitter.com/LT8j08JsJ4
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 8, 2020
सवाल नंबर तीन भारत ने अपनी तरफ एलएसी पर बफर जोन बनाने की सहमति क्यों दी.2/n Dear PM, National Security is sacrosanct. Territorial Integrity is non-negotiable. Pl answer-: 2. Is it not true that there has never been dispute with #China on alignment of LAC in these three areas of Galwan Valley, Hot Spring & Gogra? (See Gen. D.S.Hooda’s comment) pic.twitter.com/pnE6NwGBFw
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 8, 2020
सवाल नंबर चार क्या ऐसा करना गलवां घाटी और दूसरे इलाकों पर शांति बनाए रखने की स्थिति के विरुद्ध नहीं है.3/n
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 8, 2020
Dear PM,
National Security is sacrosanct.
Territorial Integrity is non-negotiable.
Pl answer-:
3. Why should India agree to creation of a “buffer zone” on its side of LAC?
4. Does it not go against restoration of “status quo ante” in Galwan Valley & other points? pic.twitter.com/9saJCuCExW
सवाल नंबर पांच चीन पैंगौंग त्यो झील के पास फिंगर चार से लेकर फिंगर आठ तक की चोटी पर अपनी सेना को क्यों नहीं हटा रहा. बाद में सुरजेवाला ने एक और ट्वीट में लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी पूरा देश अपनी सेना और सरकार के साथ एकजुट खड़ा है लेकिन आपका का कर्तव्य बनता है कि आप देश की अखंडता की रक्षा करें.4/n
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 8, 2020
Dear PM,
National Security is sacrosanct.
Territorial Integrity is non-negotiable.
Pl answer-:
5. Why is #China not withdrawing from the ridges between Finger 4 to Finger 8 in Pangong Tso Lake area as also from Y Junction in Depsang Plains to the post Yr 2013 position? pic.twitter.com/bQ2sCf1n3G
5/n
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 8, 2020
Dear PM,
National Security is sacrosanct.
Territorial Integrity is non-negotiable.
The entire country stands united with our Armed Forces & the Government.
The onus lies upon you to defend our territorial integrity firmly & resolutely.
Jai Hind!???????? pic.twitter.com/wy4n1WhDm5