देखें तस्वीरों में, कैसे उज्जैन में गिरफ्तार हुआ 8 पुलिसवालों का हत्यारा विकास दुबे
उज्जैन. उत्तर प्रदेश के कानपुर में सात दिन पहले आठ पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने वाला कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे मध्यप्रदेश के उज्जैन में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की आंखों में धूल झोंककर कानपुर से फरीदाबाद होता हुआ उज्जैन पहुंचा. विकास दुबे ने सबसे पहले महाकाल मंदिर में पर्ची कटवाने के बाद मंदिर में दर्शन किए. पूजा करने के बाद विकास ने खुद की पहचान बताई के उसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया.
[caption id="attachment_4292" align="alignnone" width="872"] कानपुर के चैबेपुर में सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला कुख्यात अपराधी विकास दुबे को गुरुवार की सुबह उज्जैन के महाकाल मंदिर के बाहर से गिरफ्तार कर लिया.[/caption]
[caption id="attachment_4294" align="alignnone" width="875"]
विकास सुबह आठ बजे महाकाल मंदिर पहुंचा. यहां पर एक दुकान से प्रसाद खरीदा, मंदिर में जाने के लिए पर्ची बनवाई. मंदिर में दर्शन करने के बाद जब वह बाहर आया तो खुद ही चिल्लाना शुरू कर दिया कि मैं विकास हूं कानपुर वाला, इस पर वहां खड़े सिक्योरिटी गार्ड और लोगों ने उसे पकड़ लिया.[/caption]
[caption id="attachment_4295" align="alignnone" width="875"]
पुलिस को सूचना दी. पुलिस कहीं उसका एनकाउंटर न कर दे तो वह पुलिस कस्टडी में ही चिल्लाने लगा कि मैं ही विकास दुबे कानपुर वाला इन्होंने यानी पुलिस ने मुझे पकड़ लिया है. इसके बाद विकास को महाकाल मंदिर ले गए वहां जाकर उसने अपना पूरा गुनाह कुबूल कर लिया.[/caption]
[caption id="attachment_4296" align="alignnone" width="875"]
सात दिन पहले कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला विकास दुबे आखिरकार उज्जैन कैसे पहुंच गया. इसमें पुलिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.[/caption]
[caption id="attachment_4297" align="alignnone" width="872"]
जब वह साइकिल से फरार हुआ तो पुलिस क्यों नहीं पकड़ पाई. कानपुर से हरियाणा के फरीदाबाद पहुंच गया.[/caption]
[caption id="attachment_4298" align="alignnone" width="874"]
यहां से भी पुलिस विकास को नहीं पकड़ पाई लेकिन उसके तीन साथियों को पकड़ लेती है. इसके बाद करीब 13 घंटे का रास्ता तय करके वह राजस्थान को छोड़कर मध्य प्रदेश के उज्जैन में पहुंच गया.[/caption]
[caption id="attachment_4299" align="alignnone" width="875"]
यहां पर उसने खुद को पूरी प्लानिंग के साथ महाकाल मंदिर में पर्ची कटवाने के बाद दर्शन भी किए और उसके बाद मीडिया के सामने सुरक्षित सरेंडर कर दिया.[/caption]