कोरोना संदिग्धों को ऐसे पकड़ लेगा ये थर्मल स्क्रीनिंग कैमरा , कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हो रही निगरानी
कानपुर. उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल यात्री सुरक्षा हेतु महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर यात्री सुरक्षा हेतु दिनांक: 04.07.2020 को थर्मल स्क्रीनिंग कैमरा लगाया गया है जो कि आर्टिफिशियल इटिलिजेंस टेक्नोलॉजी पर आधारित है, यह कैमरा टेम्परेचर को मॉनिटर करके स्क्रीन पर डिसप्ले कर देता है तथा हाई टेम्परेचर की स्थिति में अलार्म बजता है और यात्रियों के स्वास्थ्य की विशेष जाँच की जाती है । ज्ञात हो कि कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर नये सी सी टी वी कंट्रोल रूम के निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है इसमें चार एल ई डी डिस्प्ले लगाये गए हैं जिससे स्टेशन की मॉनिटरिंग की जा सके। इसके अतिरिक्त डुअल डिटेक्शन कार्य के अंतर्गत कानपुर - टूंडला खंड के भरथना-इकदिल ऑटो सेक्शन में AFTC के साथ MSDAC को लगाया गया है। अब दोनों में से किसी एक ट्रैक सर्किट के फ़ैल होने पर भी सिग्नल फ़ैल नहीं होगा। इससे ऑटो सेक्शन में ट्रैक सर्किट के फेलियर से ट्रैन के परिचालन में होने वाली देरी को काम किया जा सकेगा। ट्रेनों के ब्लॉक सेक्शन से पूर्ण आगमन को सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज – कानपुर खंड के चार ब्लॉक सेक्शनों में सिग्नल विभाग द्वारा डुअल बीपीएससी लगाया गया है। स्टेशन मास्टर कक्ष में ही ब्लॉक सेक्शन में गाड़ी के होने अथवा उसके खाली होने का इंडिकेशन भी दिया गया है । अब गाड़ी के होने अथवा उसके खाली होने को प्रमाणित करने में होने वाली मानवीय भूल की संभावना को समाप्त कर ब्लॉक सेक्शन में ट्रेन संचालन को और अधिक सुरक्षित किया गया है। संकेत एवं दूरसंचार कानपुर के अधीन इटावा स्टेशन के अंतर्गत सराय भूपत एवम फफूंद स्टेशन पर एक्सल काउंटर लगा कर डूअल डिटेक्शन का कार्य भी पूरा किया गया इससे बरसात के मौसम में जलभराव के कारण ट्रैक फेलियर होने पर भी गाड़ियों का संचालन बाधित नही होगा। प्रयागराज मण्डल के संकेत एवं दूरसंचार विभाग द्वारा कानपुर सेंट्रल स्टेशन यार्ड में चार नए क्रॉस ओवर डाल कर आर आर आई कानपुर के मोडिफिकेशन का कार्य वर्तमान संक्रमण काल मे पूर्ण किया गया।इसमे तीन क्रॉस ओवर पश्चिम यार्ड में एवम एक पूर्व यार्ड में डाला गया है।इससे गाड़ियों के क्रॉस मूवमेंट में बाधा समाप्त हो गई है और गाड़ियों को अब आउटर पर नहीं रुकना पड़ेगा। कोविड19 संक्रमण काल में फैली महामारी में संकेत एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों द्वारा डब्ल्यू एच ओ द्वारा दिये गए आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सामाजिक दूरी बना कर उपरोक्त कार्य को निर्धारित समय में पूरा किया गया है |