राजस्थान में थी कांग्रेस सरकार गिराने की साजिश, गहलोत का BJP पर वार

जयपुर. राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिराने के लिए साजिश की बात सामने आई है. हालांकि, सरकार गिराने की ये कोशिश आखिर में नाकाम साबित हुई. इस मामले में, कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर 3 निर्दलीय विधायकों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में शिकायत दर्ज की गई है. इन तीन विधायकों में जिन निर्दलीयों के नाम गिनाए जा रहे हैं, उनमें दौसा के महवा से ओमप्रकाश हुड़ला, अजमेर के किशनगढ़ से सुरेश टांक और पाली के मारवाड़ से खुशवीर सिंह के नाम शामिल बताए जा रहे हैं. ऐसी जानकारी मिली है कि राज्यसभा चुनाव से पहले इन तीनों विधायकों ने बांसवाड़ा में कांग्रेस विधायकों से संपर्क साधा था. पाला बदलने के लिए करोड़ों ऑफर करने की बात भी सामने आई है. इसी को लेकर, एसीबी इन विधायकों को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुला सकती है। वहीं, बीजेपी के दो नेताओं, अशोक सिंह और भरत मलानी को भी हिरासत में लिया गया है. दो मोबाइल नंबरों सर्विलांस पर लिया गया था. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की इस कार्रवाई में सामने आया कि राज्यसभा चुनाव से पहले सरकार गिराने की साजिश रची गई थी. विधायकों को 25-25 करोड़ रुपए की पेशकश की बात भी सामने आई है. गहलोत का बीजेपी पर वार सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी को निशाने पर लिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग सरकार गिराने में लगे हुए हैं. हमें, हमारे मंत्रियों को सरकार बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. हम कोरोना से जंग में लड़ रहे हैं। वे लोग (बीजेपी) इसी में लगे हैं कि सरकार कैसे गिरे, कैसे खरीद-फरोख्त करें. ये अब खुलकर देश के सामने आ चुके हैं. गहलोत ने आगे कहा कि गोवा, मणिपुर में देखिए, वहां पर कांग्रेस की सरकारें बदली गईं. उत्तराखंड की सरकार में आज 5 मंत्री वो हैं, जो कांग्रेस से गए. महाराष्ट्र में बहुमत नहीं था, तब भी शपथ दिला दी गई. मध्य प्रदेश में सभी को मालूम है क्या हुआ. इनकी सोच ही यही है.