अकाली दल की सहयोगी BJP को धमकी, गठबंधन हमारे लिए किसानों से बढ़कर नहीं

नई दिल्ली. एनडीए की सबसे पुरानी सहयोगी और पंजाब की प्रमुख पार्टी अकाली दल और भाजपा में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा. अब अकाली दल अध्यक्ष सुखवीर सिंह बादल ने किसानों के मुद्दे पर भाजपा को धमकी दी है. उन्होंने कहा कि मंत्री पद और गठबंधन हमारे लिए किसानों से बढ़कर नहीं, इसे हम कुर्बान कर सकते हैं. डीजल की कामतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के बाद अकाली दल लगातार मोदी सरकार को घेरे हुए है. उन्होंने अगर पंजाब सरकार डीजल र 10 रुपये कम करने को तैयार है तो हम सभी पार्टियों के साथ मिलकर टैक्स कम कराने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में धरना देने को तैयार हैं. सुखबीर सिंह ने कहा कि पिछले 18 दिनों में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी से देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. किसान पहले ही धान की बिजाई के लिए श्रम शुल्क में बढ़ोत्तरी झेल रहे थे और अब डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने से किसान बर्बाद हो जाएंगे. इसलिए किसानों की समस्याओं पर केंद्र सरकार को गंभीरता से विचार करना होगा. एग्रीकल्चरण आॅर्डिनेंस में फसलों की एमएसपी पर सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि अगर केंद्र रकार उन्हें ये आश्वासन देने के बावजूद अगर एमएसपी और खरीद के आश्वासन को खत्म कर देगी तो अकाली दल न तो गठबंधन की परवाह करेगा और न ही सरकार में भागीदारी की. हमें मंत्री पद से ज्यादा किसानों की चिंता है जिसके लिए अकाली दल किसी भी कुर्बानी के लिए तैयार है. हम पंजाब के किसानों के हितों पर कुटाराघाट नहीं करनें देंगे. आपको पता हो कि इससे पहले नागरिकता कानून को लेकर भी अकाली दल ने भाजपा से दूरी बना ली थी. पार्टी नेताओं ने कहा था कि सीएए में मुस्लिमों को भी शामिल किया जाए. इसके बाद अकाली दल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया था. 20 जनवरी को भाजपा ने दिल्ली चुनाव के लिए अकाली दल से गठजोड़ खत्म कर दिया था.