बाॅलीवुड पर कोरोना का कहर: सैफ की बेटी सारा अली खान का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव
मुंबई. कोरोना काल में फिल्मी सितारों के दिन ठीक नहीं चल रहे. महानायक बिग-बी अमिताभ बच्चन उनके बेटे अभिषेक बच्चन, पत्नी एश्वर्या राय और बेटी आराध्या को अभी हास्पिटल से छुट्टी नहीं मिली कि इस बीच एक और खबर आई कि सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की कार का चालक पाॅजिटिव पाया गया. हालांकि गनीमत रही कि बाकी कि उनके परिवार और अन्य स्टाफ की रिपोर्ट निगेटिव आई है. बता दें कि हाल ही में अभिनेत्री रेखा के स्टाफ की भी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी. सारा अली खान ने अपने और अपने परिवार की तरफ से बीएमसी की मदद और उनके गाइडेन्स के लिए धन्यवाद कहाँ है. फिल्म अभिनेत्री और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने सोमवार की देर रात इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालते हुए बताया कि उनकी कार के चालक की कोरोना पाॅजिटिव रिर्पोअ आई जिसके बाद उन्हें क्वारंटीन सेंटर में भेजा गया. सारा अली खान ने आगे लिखा कि मेरे परिवार के लोग और घर के सारे स्टाफ की रिपोर्ट निगेटिव आई है. हालांकि हम सभी एहतियात बरत रहे हैं. बीएमसी की ओर से दी जा रही गाइडलाइंस के लिए हम उनका आभार प्रकट करते हैं. अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के जल्द ठीक होने के लिए देशभर में दुआ, पूजा-पाठ हुआ. मथुरा के मंदिरों में खास पूजा की गई ताकि जल्द से अमिताभ ठीक हो सकें. बाद में अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट आी वीडियो शेयर कर अपने फेंस का शुक्रिया अदा किया. बता देंए फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चनए अभिषेक बच्चन उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी अराध्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बॉलीवुड फैन्स में गहरी उदासी है और उनकी सलामती की दुआएं मांगी जा रही हैंण् देश के कई हिस्सों से ऐसी खबरें आ रही हैं जहां उनके स्वस्थ होने के लिए पूजा.अर्चना की जा रही हैण्