राहुल गांधी का PM मोदी पर प्रहार, कहा- क्यों नहीं देते 'PM केयर्स' की जानकारी?

नई दिल्ली. कोरोना काल में बनाए गए पीएम-केयर्स फंड को लेकर राहुल गांधी ने नए सवाल खड़े किए हैं. शनिवार को राहुल गांधी ने नए पीएम-केयर्स फंड पर सवाल उठाते हुए कहा कि, आखिर पीएम मोदी इस फंड में दान देने वालों के नाम बताने से डरते क्यों हैं? राहुल गांधी ने ट्वीट किया और लिखा, “पीएम उन लोगों के नामों का खुलासा करने से क्यों डरते हैं, जिन्होंने पीएमकेयर्स के लिए उन्हें पैसे दान किए? सभी जानते हैं कि चीनी कंपनियां Huawei, Xiaomi, TikTok और OnePlus ने इसमें पैसा दिया था. आखिर वे इसकी डिटेल साझा क्यों नहीं करते?” बता दें कि इसके पहले भी कांग्रेस चीन की कंपनियों दवारा पीएम-केयर्स फंड में पैसा डोनेट किए जाने को लेकर सरकार और बीजेपी को घेर चुकी है. पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 बार चीन दौरे का हवाला देते हुए उनका चीन से विशेष लगाव होने का आरोप भी लगाया था. कांग्रेस ने दावा किया है कि बीजिंग से पीएम के विशेष रिश्ते के चलते ही चीनी कंपनियों ने बड़ी रकम पीएम-केयर्स फंड में दी है. इसके पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पीएम केयर्स फंड के पैसे से घटिया क्वॉलिटी के वेंटिलेटर्स खरीद कर लोगों की जिंदगी को खतरे में डालने का आरोप लगाया था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक न्यूज को ट्वीट करते हुए कहा कि पीएम केयर्स की अपारदर्शिता के कारण देश की जनता के जीवन को खतरे में डाला जा रहा है. पब्लिक मनी का उपयोग घटिया क्वॉलिटी के एजीवीए वेटिंलेटर्स उत्पाद खरीदने में किया जा रहा है. यह अचरच में डालने वाली बात है. वहीं पीएम-केयर्स फंड को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा था कि, ‘अहम सवाल है कि पीएम राहत कोष के रहते कोविड के नाम पर पीएम-केयर्स का नया ट्रस्ट क्यों बनाया गया जिसकी न सीएजी द्वारा ऑडिट का प्रावधान है और न ही इसे आरटीआई में रखा गया है.’