राहुल की मांग, हमारी प्रतिभाओं का भारी फायदा उठाने वाला अमेरिका H1वीजा बहाल करे

नई दिल्ली. अमेरिका द्वारा दिसंबर तक एच1 वीजा पर रोक लगाने का विरोध करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे बहाल करने की मांग की है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि अमेरिका ने इस वीजा के द्वारा भारत से वहां गई प्रतिभाओं से भारी लाभ कमाया है. राहुल ने आगे जोड़ा कि इस वीजा पर रोक लगाने से लाखों भारतीय और अमेरिकी फर्मों को नुकसान होगा. गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अप्रैल में आदेश जारी कर 90 दिनों के लिए ग्रीन कार्ड पर रोक लगा दी थी. जून में यह अवधि दिसंबर 2020 तक बढ़ा दी गई. 23 जून को एच1 वीजा पर अस्थाई रोक लगाने का यह आदेश खासतौर पर भारतीय आईटी प्रोफेश्नल्स को सबजे ज्यादा प्रभावित करेगा. दूसरी ओर यह मामला अमेरिकी राजनीति में तब और गर्मा गया जब डेमोक्रेट्स की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति प्रत्याशी और पूर्व उप राष्ट्रपति जो बिडेन ने ऐलान किया कि अगर नवंबर में वो सत्ता में आते हैं तो एच वन वीजा पर अस्थाई स्थगन के आदेश को रद्द कर देंगे. एच1 वीजा एक गैर प्रवासी वीजा होता है जिसके जरिए अमेरिकी कंपनियां विदेशी कामगारों को विशषज्ञता आधारित कामों को लिए जिसमें तकनीकी कुशलता की जरूरत होती है, रख सकती हैं .