अचानक लेह पहुंचे पीएम मोदी, सेना का मनोबल बढ़ाया, बोले-आपके हौसलों से ही देश सुरक्षित
नई दल्ली. बाॅर्डर पर भारत-चीन सेना के बीच तनातनी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक लेह पहुंच गए. अचानक लेह पहुंचने की खबर के बाद सभी की निगाहें पीएम मोदी के दौरे पर लग गई. उधर चीन भी पीएम के इस दौरे के बाद चैकन्ना हो गया. पीएम मोदी को सेना, एयरफोर्स के अधिकारियों ने वहां की स्थिति से रूबरू कराया. इस दौरान चीफ आर्मी आफ डिफेंस विपिन रावत भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की सुबह अचानक लेह के नीमू की फाॅरवर्ड पोस्ट पर पहुंच गए. वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें मौके की जानकारी दी. पीएम मोदी ने वायु सेना और थन सेना के अधिकारियों से चीनी सेना से चल रही तनातनी की पूरी जानकारी ली. पीएम ने कहा हमें हर मोर्चे पर डटकर सामना करना होगा. बता दें कि इस दौरे पर पहले सिर्फ विपिन रावत को जाना था लेकिन पीएम मोदी को देखकर सेना के सभी अधिकारी चौंक गए. विपिन रावत के अलावा सेना प्रमुख एमएम नरवाणे मौजूद हैं. बता दें कि पिछले दो माह से भारत-चीन के संबंध ठीक नहीं है. चीन के साथ सैन्य और डिप्लोमेटिक स्तर पर कई स्तर पर बात भी हो चुकी है लेकिन परिणाम सकारात्मक नहीं आए. जिस नीमू पोस्ट पर पीएम मोदी अचानक पहुंचे हैं व समुद्र तल से करीब 11 हजार फीट की ऊंचाई पर है जिसे दुनिया की सबसे ऊंची और खतरनाक पोस्ट माना जाता है. अपने इस दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 कॉर्प्स के अधिकारियों से बात की. इसके अलावा बिपिन रावत के साथ मिलकर मौजूदा स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान नॉर्दन आर्मी कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी. लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह भी मौजूद रहे.