थाना रिफाइनरी ने चोरी के वाहन सहित दो अभियुक्तो को धरदबोचा
मथुरा के थाना रिफाइनरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने 2मोटरसाइकिल चोरी करने वाले चोरो को गिरफ्तार कार लिया है। पुलिस ने चोरों के कब्जे से चार मोटरसाइकिल और असलहा बरामद किया है। मथुरा एसएसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत रिफाइनरी क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर छडगांव रेलवे अंडर पास से दो मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मौके से अभियुक्तों के कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिल, तमंचा और एक मोबाइल बरामद किया है। सभी अभियुक्त मोटरसाइकिल की चोरी कर उनको फर्जी प्लेट नंबर के साथ सस्ते दामों में बेचने के लिए भरतपुर राजस्थान जाने की फिराक में थे, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।