गरीब परिवारों को अब दीवाली और छठ पूजा तक सरकार देगी मुफ्त राशन: PM मोदी
नई दिल्ली. कोरोना वायरस संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की शाम देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत गरीबों को मुफ्त राशन की योजना पांच महीने बढ़ाए जाने की घोषणा की. प्रधानमंत्री के मुताबिक देश में अब यह योजना नवंबर तक लागू रहेगी. इस योजना के तहत गरीब परिवार के हर सदस्य को 5 किलो मुफ्त गेंहू या चावल के हिसाब से और प्रति परिवार एक किलो चना दिया जाएगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि नवंबर तक इस योजना को चलाए रखने में नब्बे हजार करोड़ का अतिरिक्त खर्च आएगा. पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन में जब यह योजना शुरू हुई है, तब से लेकर नवंबर तक इसमें करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपए तक का खर्च आएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम कोरोना वायरस के साथ ऐसे मौसम की ओर बढ़ रहे हैं जहां तमाम तरह की बीमारियां होती हैं. ऐसे में सभी को अपना ध्यान रखने की जरूरत है. मेरा आपसे निवेदन है कि ऐसे में अपना ध्यान रखें. पीएम मोदी ने कहा कि अनलॉक 1.0 होने के बाद से लापरवाही बढ़ रही है. पहले मास्क लगाने, दो गज की दूरी और हाथ धोने को लेकर हम सतर्क थे, लेकिन जब ज्यादा ध्यान रखना है तो हम लापरवाही बरत रहे हैं. हमें एक बार फिर से पहले जैसी सतर्कता दिखाने की जरूरत है, विशेष कर कंटेनमेंट जोन में नियमों का पालन न करने वालों को रोकना, टोकना और समझाना भी होगा. प्रधान हो या प्रधानमंत्री, कोई भी नियम से ऊपर नहीं पीएम मोदी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन को चुस्ती से काम करना होगा ताकि लोग लापरवाही न बरतें. भारत में चाहे गांव का प्रधान हो या देश का प्रधानमंत्री, कोई भी नियम से ऊपर नहीं है. उन्होंने कहा कि देश हो या व्यक्ति, समय पर संवेदनशीलता से फैसले लेने से, किसी भी संकट का मुकाबला करने की शक्ति बढ़ जाती है. इसलिए, लॉकडाउन होते ही सरकार, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना लेकर आई. बीते तीन महीने में 20 करोड़ गरीब परिवारों के जनधन खातों में सीधे 31 हजार करोड़ रुपये जमा करवाए गए हैं. इस दौरान नौ करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ रुपये जमा हुए हैं.