भारत में कोरोना का नया रिकॉर्ड, 24 घंटो में रिकॉर्ड 20,903 नए केस, 379 की मौत
नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस महामारी ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. देश में पिछले 24 घंटो में रिकॉर्ड 20,903 नए केस दर्ज किए गए. इन नए केसों के साथ देश में संक्रमितों का आंकड़ा 625,544 तक पहुंच गया. कोरोना वायरस के अभी भी 227,439 एक्टिव केस हैं.
इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में 379 लोगों की मौत से कुल मौत का आंकड़ा 18,213 तक पहुंच गया है. इसके साथ ही देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का भी आंकड़ा बढ़ रहा है. कल 20,032 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 379,892 हो गई है.
[caption id="attachment_2651" align="alignnone" width="875"] फोटो साभार: India Fights Corona ट्विटर[/caption]
देश में अभी भी कोरोना प्रभावित राज्यों की सूची में महाराष्ट्र पहले नंबर पर बना हुआ है. यहां पिछले 24 घंटों में 6328 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 101,172 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं साथ ही कोरोना में जान गंवाने वालों का आंकड़ा अब 8178 तक पहुंच चुका है.
सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में देश की राजधानी दिल्ली तीसरे नंबर पर है जहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 2373 मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली मे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 92,175 हो चुकी है.
वहीं उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 769 नए मरीज सामने आए हैं जिसके साथ ही उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 24,825 हो चुकी है. यूपी में कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 17,221 है जबकि कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या अब तक 735 हो चुकी है.
[caption id="attachment_2653" align="alignnone" width="875"]
फोटो साभार: India Fights Corona ट्विटर[/caption]
वैश्विक आंकड़े डराने वाले
वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कोरोना वायरस 1.09 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है और 5.24 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है. साथ ही साथ पूरी दुनिया में 61.52 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं. विश्व में अभी 43.15 लाख एक्टिव केस हैं.