भारत में कोरोना का नया रिकॉर्ड, 24 घंटो में रिकॉर्ड 22,771 नए केस, 442 की मौत

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस महामारी ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया है. देश में पिछले 24 घंटो में रिकॉर्ड 22,771 नए केस दर्ज किए गए. इन नए केसों के साथ देश में संक्रमितों का आंकड़ा 648,315 तक पहुंच गया. कोरोना वायरस के अभी भी 235,433 एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में 442 लोगों की मौत से कुल मौत का आंकड़ा 18,655 तक पहुंच गया है. इसके साथ ही देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का भी आंकड़ा बढ़ रहा है. कल 14,335 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 394,227 हो गई है. [caption id="attachment_2864" align="alignnone" width="875"] फोटो साभार: India Fights Corona ट्विटर[/caption] देश में अभी भी कोरोना प्रभावित राज्यों की सूची में महाराष्ट्र पहले नंबर पर बना हुआ है. यहां पिछले 24 घंटों में 6364 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 104,687 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं साथ ही कोरोना में जान गंवाने वालों का आंकड़ा अब 8376 तक पहुंच चुका है. सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में देश की राजधानी दिल्ली तीसरे नंबर पर है जहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 2520 मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली मे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94,695 हो चुकी है. वहीं उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 972 नए मरीज सामने आए हैं जिसके साथ ही उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 25,797 हो चुकी है. यूपी में कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 17,597 है, जबकि कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या अब तक 749 हो चुकी है. वैश्विक आंकड़े वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कोरोना वायरस 11.19 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है और 5.29 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है. साथ ही साथ पूरी दुनिया में 63.42 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं. विश्व में अभी 43.25 लाख एक्टिव केस हैं.