राजस्थान: कांग्रेस विधायक की पत्नी COVID-19 पॉजिटिव, 19 परिजन भी कोरोना संक्रमित

धौलपुर। कोरोना के कहर महानगर से लेकर देश के गांव-गांव तक फैल चुका है. राजस्थान भी इसकी चपेट में है. पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले में हर दिन बड़ी तादात में मरीज निकल रहे हैं. अब जिले की बाड़ी विधानसभा से कांग्रेस विधायक गिरिराज सिंह मंलिगा की पत्नी सहित परिवार के 20 सदस्य कोरोना पाॅजिटिव हो गए है. सत्ताधारी विधायक का परिवार संक्रमित होने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. धौलपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बड़ रहे हैं. सोमवार को धौलपुर 77 कोरोना पाॅजिटिव केस मिलने के बाद यहां पर संक्रमितों की संख्या 412 हो गई है. यहां पर सबसे चर्चा का विषय बाड़ी विधायक गिरिराज सिंह मंलिगा रहे. उनकी पत्नी सहित परिवार के ही 20 सदस्य कोरोना पाॅजिटिव मिले. इसकी रिपोर्ट प्रशासन ने गहलोत सरकार के साथ सचिवालय को भी भेज दी है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डाण् गोपाल गोयल ने बताया कि धौलपुर जिले में सोमवार को 77 और कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें धौलपुर शहर में छह संक्रमित शामिल है। वहीं बाडी के उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डाण् विवेक अग्रवाल ने बताया कि बाडी में सोमवार शाम तक 44 कोरोना संक्रमित आए हैंण् इनमें बाडी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के 20 परिजन भी शामिल हैं। स्वास्थय विभाग द्वारा सभी को होम क्वारेंटीन करके उनके उपचार की व्यवस्था की गई है।