शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद शुरू, प्रदेश BJP नेताओं का दिल्ली में डेरा

दिल्ली . मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार गिराने के बाद सत्ता की कुर्सी पर काबिज हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान सरकार बनने के बाद दूसरे मंत्रिमंडल की विस्तार की कवायद तेजी से चल रही है. मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले संभावित नामों पर दिल्ली भाजपा मुख्यालय पर सुबह से ही मंथन चल रहा है. यही कारण है कि शिवराज सिंह चैहान रविवार की रात को ही पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. हालांकि क्या बात हुई इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. मध्य प्रदेश में पांचवी बार मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह चैहान के लिए इस बार सरकार चलाना लोहे के चले चवाना जैसे है. क्यों जिस कांटों के ताज को शिवराज सिंह चैहान ने पहना है वो कांग्रेस ने भाजपा में ग्वालियर राज घराने के माधोराव सिंधिया की बदौलत मिला है. सिंधिया गुट की थोड़ी भी नजरअंदाजी भाजपा को भारी पड़ सकती है. यही वजह है कि शिवराज सिंह चैहान इस बार मंत्रिमंडल विस्तार में सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर विचार किया जा रहा है. सीएम चैहान ने अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष से इसी बारे में भी बात की होगी. सोमवार की सुबह से ही इस मुद्दे पर फिर से बात शुरू हो गई. वहीं मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और महामंत्री सुहास भगत भी दिल्ली में ही डेरा जमाए हुए हैं. सूत्रों की मानें तो ये तीनों नेता राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मुलाकात कर सकते हैं. पांच मंत्री ही चला रहे हैं मध्य प्रदेश को मौजूदा वक्त में मध्य प्रदेश में सीएम के अलावा पांच और मंत्री हैं जो पूरे प्रदेश को चला रहे हैं. लाॅकडाउन के दौरान हुए पहले मंत्रीमंडल विस्तार में तीन भाजपा और दो सिंधिया गुट से मंत्री बने थे. इसके बाद लगातार मांग होती रही है. लगातार बढत्र रहे दवाब के बाद रविवार को फिर से इस पर चर्चा शुरू हो गई. जल्द ही मंत्रीमंडल में विस्तार करने की संभावना है.