UP कांग्रेस माइनोरिटी सेल प्रमुख शाहनवाज आलम गिरफ्तार, CAA विरोध-प्रदर्शन मामले में पुलिस की कार्रवाई
लखनऊ. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ चेयरमैन शाहनवाज आलम को बीती रात लखनऊ पुलिस ने हिरासत में ले लिया. शाहनवाज आलम को लखनऊ पुलिस ने गोल्फ लिंक अपार्टमेंट्स लिया हिरासत में लिया. उन्हें दिसंबर 2019 में सीएए के विरोध में हुए प्रदर्शन को लेकर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
[caption id="attachment_1855" align="aligncenter" width="870"] सीसीटीवी फुटेज में यूपी कांग्रेस माइनोरििटी सेल के चेयरमैन को पकड़कर गाड़ी में बैठाती पुलिस.[/caption]
वहीं प्रियंका गांधी के दफ्तर की ओर से जारी बयान में शाहनवाज की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताते हुए इसकी निंदा की गई है. बयान में कहा गया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम को कानून ताक पर रखते हुए संदिग्ध तरीके से पुलिस ने उठाया। सीसीटीवी में ये घटना कैद हुई है. लखनऊ कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट भी किया गया. इसमें वो सीसीटीवी वीडियो है जिसमें पुलिस शाहनवाज को हिरासत में ले जाती नजर आ रही है.
दूसरी ओर लखनऊ पुलिस ने बाद में आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि पुलिस ने जब शाहनवाज के खिलाफ सबूत जुटा लिए तब उन्हें गिरफ्तार किया गया है. इस बीच यूपी कांग्रेस प्रमुख अजय कुमार लल्लू हजरतगंज पुलिस स्टेशन पहुंच चुके हैं.