गालवान के वीर : पूरे सम्मान से हुई देश के लिए जान कुर्बान करने वाले वीर सपूतों की अंतिम विदाई
15-16 जून की रात गालवान घाटी में चीनी साजिश का मुंहतोड़ जवाब देते हुए शहीद हुए भारत के 20 वीर जवानों को अश्रुपूर्ण अंतिम विदाई देने का सिलसिला जारी है.
[caption id="attachment_77" align="alignnone" width="1080"] शहीद मंदीप को अंतिम विदाई देते उनके परिजन. फोटो क्रेडिट- इंडियन आर्मी[/caption]
[caption id="attachment_78" align="alignnone" width="1080"]
गालवान के वीर शहीद मंदीप सिंह को पूरे राजकीय सम्मान के साथ पंजाब के पटियाला में अंतिम विदाई दी गई. फोटो क्रेटिड- इंडियन आर्मी[/caption]
[caption id="attachment_79" align="alignnone" width="1280"]
वहीं देश के लिए जान कुर्बान कर देने वाले सिपाही गुरिंदर सिंह को पूरे सम्मान के साथ संगरूर में अंतिम विदाई दी गई. फोटो क्रेडिट- इंडियन आर्मी[/caption]
[caption id="attachment_80" align="alignnone" width="960"]
भारतीय सैनिक भले ही संख्या में कम थे लेकिन उन्होंने भारी संख्या में मौजूद चीनी सैनिकों का जोरदार मुकाबला किया. फोटो क्रेडिट- इंडियन आर्मी[/caption]
[caption id="attachment_81" align="alignnone" width="1080"]
वहीं हिमाचल प्रदेश के जांबाज सिपाही अंकुश ठाकुर को भारी काफिले के साथ अंतिम विदाई स्थल तक लाया गया. फोटो क्रेडिट- इंडियन आर्मी[/caption]
[caption id="attachment_82" align="alignnone" width="1080"]
उन्हें उनके पैतृक गांव कहरोटा, हमीरपुर में अंतिम विदाई दी गई. फोटो क्रेडिट- इंडियन आर्मी[/caption]
[caption id="attachment_83" align="alignnone" width="960"]
दूसरी ओर पश्चिंम बंगाल के वीर हवलदार बिपुल रॉय को उनके गांव अलीपुर दौर में पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. फोटो क्रेडिट- इंडियन आर्मी[/caption]
[caption id="attachment_84" align="alignnone" width="1280"]
गालवान में लड़ते हुए शहीद हो जाने वाले सिपाही राजेश ओरांव भी पश्चिम बंगाल के ही थे. उन्हें बीरभूम में उनके गांव में अंतिम सलामी दी गई. फोटो क्रेडिट- इंडियन आर्मी[/caption]