वॉट्सऐप पर फोटो भेजो और फोन पर कराओ जामिया से दांतों का इलाज

नई दिल्ली. कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के समय में दांतों के मरीजों को इलाज की सुविधा देने के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया की फैकल्टी ऑफ डेंटिस्ट्री (एफओडी) ने एक नई पहल शुरू की है. एफओडी मोबाइल फोन पर ही दांतों की बीमारी से परेशान मरीजों का उनके घर पर ही इलाज करेगी. यह सुविधा सभी दंत रोगियों और ख़ास तौर से वृद्धों, अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों और छोटे बच्चों को दी जाएगी. यहा वो मरीज होंगे जिन्हें आज के हालात में बाहर दांतों का इलाज कराने में जोखिम उठाना पड़ सकता है. यह बात की जानकारी यूनिवर्सिटी के पीआरओ अहमद अज़ीम ने दी. छुट्टी का दिन छोड़कर रोज़ इस मोबाइल नंबर पर मिलेगा इलाज. पीआरओ अहमद अज़ीम ने बताया कि मोबाइल पर दांतों के इलाज की यह अनोखी सुविधा रविवार और अन्य छुट्टियों को छोड़कर, 16 जुलाई से सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक सप्ताह के सभी दिनों में मिलेगी. इलाज के लिए बीमार इंसान को सिर्फ मोबाइल नंबर 91-8595842391 डॉयल करना होगा. यह नंबर व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध है. व्हाट्सएप पर बीमार व्यक्ति अपने दांतों की तस्वीरें भेज कर दांतों की बीमारी का समाधान ले सकेंगे. देश में 19वां नंबर है जामिया की इस फैकल्टी का. एफओडी के डीन प्रो. संजय सिंह ने बताया कि, टेली-परामर्श वरिष्ठ प्रोफेसरों और विभिन्न दंत विशिष्टताओं के अनुभवी फैकल्टी सदस्यों द्वारा दिया जाएगा. हम सभी रोगियों से इस सेवा का लाभ उठाने की अपील करते हैं. "जामिया की फैकल्टी ऑफ डेंटिस्ट्री को एमएचआरडी के एनआईआरएफ-2020 में देश के सर्वश्रेष्ठ डेंटल कॉलेजों में 19 वां स्थान दिया गया है."