TikTok बैन होने पर बोले इंडिया हेड- चीन सरकार मांगेगी तो भी नहीं देंगे भारतीयों का डाटा

नई दिल्ली. सोमवार को भारत सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया गया. जिसमें हेलो, यूसी ब्राउजर, लाइकी और वीचैट शामिल हैं. जिसके बाद इस मामले में टिकटॉक के इंडिया हैड निखिल गांधी की सफाई आई है जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत सरकार ने अंतिम आदेश जारी करके 59 ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिसमें टिकटॉक भी शामिल है. हम पूरी तरह से भारत सरकार के आदेशों का पालन करेंगे. टिकटॉक के इंडिया हैड निखिल ने आगे कहा कि हम साफ कर देना चाहते हैं कि टिकटॉक डाटा प्राइवेसी और सुरक्षा मानदंडों का भारतीय कानून के तरह पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है. हमने भारतीय यूजर्स की कोई जानकारी, चीनी सराकर सहित किसी भी विदेशी सरकार को नहीं दी है. अगर भविष्य में हमसे यह जानकारी मांगी भी जाएगी तो हम नहीं देंगे. हम यूजर की प्राइवेसी और इंटिग्रिटी को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं. टिकटॉक इंडिया हैड के मुताबिक टिकटॉक ने करीब 14 भारतीय भाषओं में अपनी सेवाएं देकर इंटरनेट को और अधिक आजादी दी है. हमारे सैकड़ों मिलियन यूजर्स हैं, कई स्टोरी लिखने वाले, आर्टिस्ट हैं जो इससे किसी न किसी रूप में जुड़े हुए हैं.