COVID-19: देश भर में थम नहीं रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 418 लोगों की मौत

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप लगातार जारी है. देश में पिछले 24 घंटो में रिकॉर्ड 16922 नए केस दर्ज किए गए, जोकि अबतक एक रिकॉर्ड है. इन नए केसों के साथ देश में संक्रमितों का आंकड़ा 473,105 तक पहुंच गया। कोरोना वायरस से अभी भी 186,514 एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही पिछले 24 घंटों 418 लोगों की जान जाने से कुल मौत का आंकड़ा 14894 तक पहुंच गया है. इसके साथ ही देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का भी आंकड़ा भी बढ़ रहा है. कल तक 13,012 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ कुल स्वस्थ होने के साथ कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 271,697 हो गई है. अभी भी सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या महाराष्ट्र और दिल्ली में ही है. महाराष्ट्र में 3890 नए केसों के साथ कुल मरीजों का आंकड़ा 142,900 तक पहुंच गया है, साथ ही साथ 73,790 लोग ठीक हो चुके हैं और 6739 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं दिल्ली में 3788 नए केसों के साथ कुल आंकड़ा 70,390 तक पहुंच गया है। दिल्ली में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 41,437 तक पहुंच गया है, जबकि 2365 लोगों की जान जा चुकी है. वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा 95.32 लाख को पार कर गया है और 485,122 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 51.78 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं.