माता-पिता के प्रति अपने प्रेम को महसूस करने के साथ शब्दों में जाहिर करें: अनुपम खेर

मुंबई. कोरोना वायरस ने अब फिल्मी दुनिया को भी अपने लपेटे में लेना शुरू कर दिया है. अभी 3 दिन पहले महानायक अमिताभ बच्चन उनके पुत्र अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या बच्चन और नातिन आराध्या बच्चन के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई. उसके तुरंत बाद अनुपम खेर के भी परिवार के कुछ सदस्यों को कोरोना संक्रमित होने की खबर आई. अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके बताया कि उनकी मां कोरोना पॉजिटिव होने के कारण से कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं. अभी वह काफी रिलैक्स और पॉजिटिव मूड में हैं. उन्होंने बताया कि मां हमेशा फोन करती रहती हैं और हमसे हमारा हाल-चाल लेती हैं. उन्होंने वीडियो में कहा कि मेरी मां प्रतिदिन मुझे 7:45 बजे फोन करती है और मुझसे बात करते हैं. लेकिन आज मैं थोड़ी देर से उठा तो वो परेशान होने लगी कि मैं ठीक हूं कि नहीं. फिर जब मेरी उनसे बात हुई तो उन्होंने लगातार मेरी सेहत, मेरे दोस्तों की सेहत के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि उनकी मां जब भी उनसे बात करती हैं तब ना सिर्फ उनके रिश्तेदारों के बारे में हाल चाल लेती हैं, बल्कि वह अनुपम खेर के दोस्तों यानी कि अनिल कपूर आदि लोगों के हाल-चाल लेती हैं. अनुपम खेर इंस्टाग्राम वीडियो अनुपम ने बताया कि उनकी मां ने उनकी कज़न को फोन किया, जो कोकिलाबेन अस्पताल से सिर्फ 1 किलोमीटर की दूरी पर रहती हैं और काफी रिलैक्स मूड में उनसे बात की. उनसे कहा कि मैं तुम्हारा घर देख रही थी, लेकिन बीच में बिल्डिंग आ रही है, इसलिए मैं देख नहीं पा रही हूं. इन हल्के-फुल्के शब्दों से वह अपने आप को पॉजिटिव रख रही हैं और अभी काफी रिलैक्स महसूस कर रही हैं. अनुपम खेर ने आगे बताया कि उनकी मां कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती है. जबकि उनके भाई, भाभी और भतीजी होम क्वॉरेंटाइन है और सब अभी ठीक हैं. अनुपम खेर ने अपने वीडियो के अंत में कहा कि हम अपने मां बाप के बारे में क्या महसूस करते हैं, उनसे कितना प्रेम करते हैं. इस बात को महसूस करने से ज्यादा जरूरी होता है कि हम उनसे अपनी भावनाओं को शब्दों के माध्यम से व्यक्त करें. हम अपने जीवन में इतने व्यस्त हो चुके हैं कि हमें उनके लिए महसूस करके ही रहना पड़ता है, लेकिन शब्द बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए बेहतर होगा कि हम अपने माता-पिता को शब्दों के माध्यम से बताएं कि हम उनसे कितनी मोहब्बत करते हैं और वह हमारे लिए कितने खास हैं. आपको बता दें कि कुछ ही दिन पहले अनुपम खेर के माताजी को कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आई थी. जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था और साथ ही उनके भाई भाभी और भतीजी को होम क्वॉरेंटाइन किया गया था. अभी भी उनकी माताजी कोकिलाबेन अस्पताल में ही भर्ती हैं, लेकिन अब वह अब काफी अच्छा महसूस कर रही हैं.