कानपुर में बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग, आठ पुलिसकर्मी शहीद
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बार फिर से अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी है. गुरुवार की देर रात शातिर बदमाशों को पकड़ने की गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें सीओ सहित आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए. एडीजी जय नारायण ने घटना की पुष्टि की है. चार पुलिसकर्मी बुरी तरह से जख्मी हैं जो जिंदगी मौत से जूझ रहे हैं. घटना कानूपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र बिकरू गांव की है. गुरुवार की देर शाम को पुलिस बदमाश विकास दुबे को पकड़ने की गई थी. पुलिस ने शातिर से सरेंडर करने की अपील की लेकिन विकास और उसके साथियों ने अचानक पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. अचानक बरसाई गई गोलियों के कारण पुलिस संभल नहीं सकी और गोली एसओ बिठूर, एस दरोगा सहित कई पुलिस के बहादुर सिपाहियों को लगी. इसमें वारदात में सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्रा और एसओ शिवराजपुर महेश यादव के अलावा छह अन्य पुलिसकर्मी शहीद हो गए.