दिल्ली में रोज हो रहे हैं पहले से तीन गुना ज्यादा टेस्ट- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में हमने कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाई है और अब हम पहले के मुताबिक तीन गुना ज्यादा टेस्ट कर रहे हैं. केजरीवाल ने मीडिया से कहा कि अब हम 20000 टेस्ट रोज कर रहे हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से कहा कि दिल्ली में पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ी इसलिए है क्योंकि हम रोज ट्स कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 45 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. आपको बता दें कि दिल्ली में कल 3390 नए केसों के साथ कुल आंकड़ा 73,780 तक पहुंच गया है। दिल्ली में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 44,765 तक पहुंच गया है, जबकि 2429 लोगों की मौत हो चुकी है.