Covid-19: देश में कोरोना का प्रकोप जारी आंकड़ा 9 लाख के पार, अभी भी 311,565 एक्टिव केस

नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी देश में लगातार अपना प्रकोप बढ़ा रही है और कुल आंकड़ा 9 लाख के पार चला गया है. देश में पिछले 24 घंटो में 28,498 नए केस दर्ज किए गए. इन नए केसों के साथ देश में संक्रमितों का आंकड़ा 906,752 तक पहुंच गया. देश में कोरोना वायरस के अभी भी 311,565 एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में कोरोना ने 553 लोगों की जान ले ली है, जिससे देश में मौत का आंकड़ा 23,727 तक पहुंच गया है. इसके साथ ही 24 घंटों में 17,989 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 571,460 हो गई है.

देश में कोरोना प्रभावित राज्यों की सूची में महाराष्ट्र अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है. पिछले 24 घंटों में 6,497 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 144,507 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. साथ ही कोरोना में जान गंवाने वालों का आंकड़ा अब 10,482 तक पहुंच चुका है. सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में देश की राजधानी दिल्ली तीसरे नंबर पर है. जहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,246 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 113,740 हो चुकी है. वहीं उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,654 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके साथ ही उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 38,130 हो चुकी है. यूपी में कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 24,203 है, जबकि कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या अब तक 955 हो चुकी है. वैश्विक आंकड़े वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कोरोना वायरस 5.75 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है. साथ ही साथ पूरी दुनिया में 77.07 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं. विश्व में कोरोना के अभी 49.57 लाख एक्टिव केस हैं.