Covid-19: देश में 24 घंटो में रिकॉर्ड 28,701 नए केस दर्ज, कुल आंकड़ा 9 लाख के करीब

नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी का देश में लगातार अपना प्रकोप बढ़ता जा रहा है और कुल आंकड़ा 8.78 लाख के पार चला गया है. देश में पिछले 24 घंटो में अब तक सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 28,701 नए केस दर्ज किए गए. इन नए केसों के साथ देश में संक्रमितों का आंकड़ा 878,254 तक पहुंच गया. देश में कोरोना वायरस के अभी भी 301,609 एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में कोरोना ने 500 लोगों की जान ले ली है, जिससे देश में मौत का आंकड़ा 23,174 तक पहुंच गया है. साथ ही 24 घंटों में 18,500 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 553,4721 हो गई है. [caption id="attachment_5215" align="alignnone" width="875"]Covid-19, CoronaVirus, corona Update, World corona Update, India corona Update, कोरोना वायरस, कोरोना अपडेट, कोरोना केस, विश्व कोरोना अपडेट, भारत कोरोना अपडेट फोटो साभार: India Fights Corona ट्विटर[/caption] देश में कोरोना प्रभावित राज्यों की सूची में महाराष्ट्र अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है. पिछले 24 घंटों में 7,827 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 140,325 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. साथ ही कोरोना में जान गंवाने वालों का आंकड़ा अब 10,289 तक पहुंच चुका है. सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में देश की राजधानी दिल्ली तीसरे नंबर पर है जहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,573 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 112,494 हो चुकी है. वहीं उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,384 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके साथ ही उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 36,476 हो चुकी है. यूपी में कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 23,334 है, जबकि कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या अब तक 934 हो चुकी है. वैश्विक आंकड़े वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कोरोना वायरस 5.71 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है. साथ ही साथ पूरी दुनिया में 75.87 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं. विश्व में कोरोना के अभी 48.80 लाख एक्टिव केस हैं.