COVID-19: देश में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 28,637 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज
नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी देश में लगातार अपना प्रकोप बढ़ा रही है और कुल आंकड़ा 8 लाख के पार चला गया है. देश में पिछले 24 घंटो में अब तक सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 28,637 नए केस दर्ज किए गए. इन नए केसों के साथ देश में संक्रमितों का आंकड़ा 849,553 तक पहुंच गया. देश में कोरोना वायरस के अभी भी 292,258 एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में कोरोना ने 551 लोगों की जान ले ली है, जिससे देश में मौत का आंकड़ा 22,674 तक पहुंच गया है. इसके साथ ही 24 घंटों में 19,235 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 534,621 हो गई है.
[caption id="attachment_5000" align="alignnone" width="1229"] फोटो साभार India Fights Corona ट्विटर[/caption]
देश में कोरोना प्रभावित राज्यों की सूची में महाराष्ट्र अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है. पिछले 24 घंटों में 8,139 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 136,985 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. साथ ही कोरोना में जान गंवाने वालों का आंकड़ा अब 10,116 तक पहुंच चुका है. सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में देश की राजधानी दिल्ली तीसरे नंबर पर है जहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,781 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 110,921 हो चुकी है.
वहीं उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,392 नए मरीज सामने आए हैं जिसके साथ ही उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 35,092 हो चुकी है. यूपी में कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 22,689 है, जबकि कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या अब तक 913 हो चुकी है.
State-wise details of Total Confirmed #COVID19 cases (till 12 July, 2020, 8 AM) ▶️States with 1-1500 confirmed cases ▶️States with 1501-17000 confirmed cases ▶️States with 17,000+ confirmed cases ▶️Total no. of confirmed cases so far Via @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/WDONiC9vtu — #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) July 12, 2020वैश्विक आंकड़े वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कोरोना वायरस 5.67 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है. साथ ही साथ पूरी दुनिया में 74.83 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं. विश्व में कोरोना के अभी 47.96 लाख एक्टिव केस हैं.