Covid-19: देश में पिछले 24 घंटो में रिकॉर्ड 26,506 नए केस दर्ज, आंकड़ा 793,802 तक पहुंचा

नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी के देश में पिछले 24 घंटो में रिकॉर्ड 26,506 नए केस दर्ज किए गए. इन नए केसों के साथ देश में संक्रमितों का आंकड़ा 793,802 तक पहुंच गया. देश में कोरोना वायरस के अभी भी 276,685 एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में कोरोना ने 475 लोगों की जान ले ली है, जिससे देश में मौत का आंकड़ा 21,604 तक पहुंच गया है. इसके साथ ही 24 घंटों में 19,135 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 495,513 हो गई है. [caption id="attachment_4555" align="alignnone" width="875"] फोटो साभार: India Fights Corona ट्विटर[/caption] देश में कोरोना प्रभावित राज्यों की सूची में महाराष्ट्र अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है. पिछले 24 घंटों में 6,875 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 127,259 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं, साथ ही कोरोना में जान गंवाने वालों का आंकड़ा अब 9,667 तक पहुंच चुका है. सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में देश की राजधानी दिल्ली तीसरे नंबर पर है जहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,187 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 107,051 हो चुकी है.

वहीं उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,206 नए मरीज सामने आए हैं जिसके साथ ही उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 32,362 हो चुकी है. यूपी में कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 21,127 है, जबकि कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या अब तक 862 हो चुकी है. वैश्विक आंकड़े वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कोरोना वायरस 5.57 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है. साथ ही साथ पूरी दुनिया में 72.25 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं. विश्व में कोरोना के अभी 46.12 लाख एक्टिव केस हैं.