कोरोना का कहर लगातार जारी, 24 घंटों में 507 मौतें, 18,653 नए मामले आए

नई दिल्ली. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 18,653 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित लोगों की देश में कुल संख्या बढ़कर 585,493 हो चुकी है. वहीं कोरोना से बीते 24 घंटों में 507 लोगों की जान गई है. इस कोरोना से होने वाली कुल मौतों की संख्या बढ़कर 17,400 हो चुकी है. कोरोना से अभी भी 220,114 सक्रिय केस हैं. [caption id="attachment_2157" align="alignnone" width="1000"] फोटो साभार: India Fights Corona ट्विटर[/caption] देश में अभी भी कोरोना प्रभावित राज्यों की सूची में महाराष्ट्र पहले नंबर पर बना हुआ है. यहां पिछले 24 घंटों में 4878 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 90,911 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं साथ ही कोरोना में जान गंवाने वालों का आंकड़ा अब 7855 तक पहुंच चुका है. सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में दिल्ली तीसरे नंबर पर है जहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 2199 मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली मे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 87,360 हो चुकी है. [caption id="attachment_2159" align="alignnone" width="1000"] फोटो साभार: India Fights Corona ट्विटर[/caption] वहीं उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 664 नए मरीज सामने आए हैं जिसके साथ ही उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 23,492 हो चुकी है. यूपी में कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 16,084 है जबकि कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या अब तक 668 हो चुकी है.