भारत में कोरोना का कहर चरम पर, एक दिन में मिले रिकॉर्ड 19,906 नए केस
नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस महामारी रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. देश में पिछले 24 घंटो में रिकॉर्ड 19,906 नए केस दर्ज किए गए. इन नए केसों के साथ देश में संक्रमितों का आंकड़ा 528,859 तक पहुंच गया. कोरोना वायरस से अभी भी 203,051 एक्टिव केस हैं.
इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में 410 लोगों की मौत से कुल मौत का आंकड़ा 16,095 तक पहुंच गया है. इसके साथ ही देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का भी आंकड़ा बढ़ रहा है. कल 13,832 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ कुल स्वस्थ होने के साथ कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 309,713 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक भारत में अब तक 82,27,202 सैंपल की जांच की गई और पिछले 24 घंटों में 2,31,095 सैंपल की जांच की गई है.
[caption id="attachment_1464" align="alignnone" width="300"] फोटो साभार: India Fights Corona ट्विटर[/caption]
सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या अभी भी महाराष्ट्र और दिल्ली में ही है. महाराष्ट्र में 6,368 नए केसों के साथ कुल मरीजों का आंकड़ा 159,733 तक पहुंच गया है, साथ ही साथ 84,245 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 7,273 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं दिल्ली में 2,948 नए केसों के साथ कुल आंकड़ा 80,188 तक पहुंच गया है. जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 49,301 तक पहुंच गया है, वहीं 2,558 लोगों की मौत हो चुकी है.
वैश्विक आंकड़े डराने वाले
वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कोरोना वायरस 1 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है और 5.01 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है. साथ ही साथ पूरी दुनिया में 54.66 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं. विश्व में अभी 41.19 लाख एक्टिव केस हैं.