कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटो में रिकॉर्ड 17,296 नए केस और 407 मौत
नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप लगातार जारी है. देश में पिछले 24 घंटो में रिकॉर्ड 17,296 नए केस दर्ज किए गए. इन नए केसों के साथ देश में संक्रमितों का आंकड़ा 490,401 तक पहुंच गया. कोरोना वायरस से अभी भी 189,463 एक्टिव केस हैं.
इसके साथ ही पिछले 24 घंटों 407 लोगों की मौत से कुल मौत का आंकड़ा 15,301 तक पहुंच गया है. इसके साथ ही देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का भी आंकड़ा भी बढ़ रहा है. कल 13,940 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ कुल स्वस्थ होने के साथ कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 285,637 हो गई है.
[caption id="attachment_1061" align="alignnone" width="300"] राज्यवार ठीक होने वाले मरीजों की संख्या: फोटो साभार, इंडिया फाइट्स कोरोना[/caption]
अभी भी सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या महाराष्ट्र और दिल्ली में ही है. महाराष्ट्र में 4841 नए केसों के साथ कुल मरीजों का आंकड़ा 147,741 तक पहुंच गया है, साथ ही साथ 77,453 लोग ठीक हो चुके हैं और 6931 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं दिल्ली में 3390 नए केसों के साथ कुल आंकड़ा 73,780 तक पहुंच गया है। दिल्ली में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 44,765 तक पहुंच गया है, जबकि 2429 लोगों की मौत हो चुकी है.
वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा 97.14 लाख को पार कर गया है और 4.91 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि पूरी दुनिया में 5.25 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं. विश्व में अभी 39.72 लाख एक्टिव केस हैं.