देश में कोरोना का कहर चरम पर, 24 घंटों में 24,850 केस सामने आए, 613 मौतें
नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस महामारी ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया है. देश में पिछले 24 घंटो में पुराने रिकॉर्ड से बढ़कर नया रिकॉर्ड 24,850 नए केस दर्ज किए गए. इन नए केसों के साथ देश में संक्रमितों का आंकड़ा 673,165 तक पहुंच गया. कोरोना वायरस के अभी भी 244,814 एक्टिव केस हैं.
इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 613 लोगों की मौत से कुल मौत का आंकड़ा 19,268 तक पहुंच गया है. इसके साथ ही देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का भी आंकड़ा बढ़ रहा है. कल 14,856 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 409,083 हो गई है.
[caption id="attachment_3112" align="alignnone" width="875"] फोटो साभार: India Fights Corona ट्विटर[/caption]
देश में अभी भी कोरोना प्रभावित राज्यों की सूची में महाराष्ट्र पहले नंबर पर बना हुआ है. यहां पिछले 24 घंटों में 7,074 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 108,082 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं, साथ ही कोरोना में जान गंवाने वालों का आंकड़ा अब 8,671 तक पहुंच चुका है.
सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में देश की राजधानी दिल्ली तीसरे नंबर पर है जहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,505 मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली मे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 97,200 हो चुकी है.
वहीं उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 757 नए मरीज सामने आए हैं जिसके साथ ही उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 26,554 हो चुकी है. यूपी में कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 18,154 है, जबकि कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या अब तक 773 हो चुकी है. वैश्विक आंकड़े वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कोरोना वायरस 5.33 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है. साथ ही साथ पूरी दुनिया में 64.45 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं. विश्व में अभी 44.07 लाख एक्टिव केस हैं.India reports the highest single-day spike of 24,850 new COVID19 cases and 613 deaths in the last 24 hours. Positive cases stand at 6,73,165 including 2,44,814 active cases, 4,09,083 cured/discharged/migrated & 19,268 deaths: Ministry of Health & Family Welfare pic.twitter.com/I2UAKS1zlv
— ANI (@ANI) July 5, 2020