कोरोना वायरस केसों में रिकॉर्ड उछाल, एक दिन में दर्ज किए गए 18,522 नए केस
नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. देश में पिछले 24 घंटो में रिकॉर्ड 18,522 नए केस दर्ज किए गए. इन नए केसों के साथ देश में संक्रमितों का आंकड़ा 508,953 तक पहुंच गया. कोरोना वायरस से अभी भी 197,387 एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही पिछले 24 घंटों 384 लोगों की मौत हुई है. जिससे कुल मौत का आंकड़ा 15,685 तक पहुंच गया है. इसके साथ ही देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. कल 10,244 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ कुल स्वस्थ होने के साथ कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 295,881 हो गई है. सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या महाराष्ट्र और दिल्ली में है. महाराष्ट्र में 5,024 नए केसों के साथ कुल मरीजों का आंकड़ा 152,765 तक पहुंच गया है और 79,815 लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं 7,106 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं दिल्ली में 3,460 नए केसों के साथ कुल आंकड़ा 77,240 तक पहुंच गया है. दिल्ली में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 47,091 तक पहुंच गया है, जबकि 2,492 लोगों की मौत हो चुकी है. वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा 99.10 लाख को पार कर गया है और 4.96 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि पूरी दुनिया में 53.60 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं. विश्व में अभी भी 40.52 लाख एक्टिव केस हैं.