तीन लाख अस्सी हजार से ऊपर पहुंची भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या, महाराष्ट्र सर्वाधिक प्रभावित

नई दिल्ली. भारत में कोरोना का कहर लगातार जारी है हालांकि राहत ये है कि ठीक होने वालों की संख्या भी अच्छी खासी है. 19 जून को मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर एंड आईसीएमआर द्वारा जारी किए गए आंकड़ों को मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख 80 हजार 532 हो चुकी है जबकि कोरोना संक्रमित 2 लाख 4 हजार 411 लोग ठीक भी हो चुके हैं. हैल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक अभी तक कुल 64 लाख 26 हजार 627 सैंपल की जांच हो चुकी हैं जबकि अब तक इसस बीमारी से 12 हजार 573 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थय मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े. फोटो क्रेडिट- पीआईबी महाराष्ट्र सर्वाधिक प्रभावित जारी आंकड़ों के मुताबिक अगर हम सक्रिय कोरोना केसों को देखें तो इनकी संख्या एक लाख 20 हजार से ऊपर जा चुकाी है. कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र नंबर वन पर बना हुआ है. यहां बीते 24 घंटों में 3752 नए मरीज आ चुके हैं जिससे कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में बढ़कर 1 लाख 20 हजार 504 हो चुकी है. अब तक महाराष्ट्र में इस बीमारी से 5751 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली तीसरे नंबर पर सर्वाधिक कोरोना प्रभावित राज्यों की सूची में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर, दिल्ली तीसरे नंबर और गुजरात चौथे नंबर पर बने हुए हैं. दिल्ली में 1979 लोगों की अब तक कोरोना से जान जा चुकी है वहीं गुजरात में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1591 है. कोरोना प्रभावित राज्यों में यूपी 5वें नंबर पर है वहां अब तक 15 हजार 181 कोरोना संक्रमण के केस आ चुके हैं. वहीं 583 लोगों की इससे जान जा चुकी है. राजस्थान छटवें नंबर पर हैं वहां कुल केसों की संख्या 13857 है. गौरतलब है कि कोरोना की तेजी से जांच के लिए दिल्ली में रेपिड टेस्टिंग को मंजूरी मिल चुकी है जिससे जल्द नतीजे आ सकेंगे.