COVID-19 से बीते 24 घंटे में देश में 465 लोगों की मौत, लगभग 16 हजार आए नए केस

नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस से 10,495 लोग ठीक हुए हैं. इन मामलों के साथ देश में अब कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 258,685 हो गया है। पिछले 24 घंटे में देशभर में कुल 15968 नए कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं, इन नए कोरोना मामलों के साथ अब देश में कुल 456,183 केस हो चुके हैं, हालांकि इन मामलों में 183,022 केस एक्टिव हैं. कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या भी देश में लगातार बढ़ रही है, पिछले 24 घंटे के अंदर ही देश में कोरोना वायरस की वजह से 465 लोगों की जान जाने की खबर है. अबतक यह वायरस देश में 14,476 लोगों की जान ले चुका है। कोरोना वायरस की वजह से देशभर में सबसे ज्यादा केस और सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र और दिल्ली में ही हुई हैं. महाराष्ट्र में अबतक इस वायरस से कुल 139,010 लोग संक्रमित हो चुके हैं और पिछले 24 घंटों में 3214 नए केस मिलें हैं और 6531 लोगों की जान जा चुकी है जबकि दिल्ली में कोरोना वायरस से कुल 66,602 लोग संक्रमित हो चुके हैं और पिछले 24 घंटों में 3947 नए केस मिलें हैं और 2301 लोगों की जान जा चुकी है। वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा 93.59 लाख को पार कर गया है और 479,879 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 50.46 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं।