देश में कोरोना वायरस के केस 7 लाख के पार, 24 घंटे में 467 लोगों की मौत
नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस महामारी के देश में पिछले 24 घंटो में 22,252 नए केस दर्ज किए गए. इन नए केसों के साथ देश में संक्रमितों का आंकड़ा 7 लाख को पार करते हुए 719,665 तक पहुंच गया. देश में कोरोना वायरस के अभी भी 259,557 एक्टिव केस हैं.
इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में कोरोना ने 467 लोगों की जान ले ली है, जिससे देश में मौत का आंकड़ा 20,160 तक पहुंच गया है. इसके साथ ही 24 घंटों में 15,515 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 439,948 हो गई है.
[caption id="attachment_3670" align="alignnone" width="875"] फोटो साभार: India Fights Corona ट्विटर[/caption]
देश में कोरोना प्रभावित राज्यों की सूची में महाराष्ट्र अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है. पिछले 24 घंटों में 5,368 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 115,262 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं, साथ ही कोरोना में जान गंवाने वालों का आंकड़ा अब 9,026 तक पहुंच चुका है.
सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में देश की राजधानी दिल्ली तीसरे नंबर पर है जहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,379 मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख को पार कर 100,823 हो चुकी है.
वहीं उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 929 नए मरीज सामने आए हैं जिसके साथ ही उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 28,636 हो चुकी है. यूपी में कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 19,109 है, जबकि कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या अब तक 809 हो चुकी है.
वैश्विक आंकड़े
वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कोरोना वायरस 5.33 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है. साथ ही साथ पूरी दुनिया में 64.45 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं. विश्व में अभी 44.07 लाख एक्टिव केस हैं.