देश में कोरोना के मामले 6 लाख के पार, 24 घंटों में 19,148 नए मामले

नई दिल्ली. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 19,148 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित लोगों की देश में कुल संख्या बढ़कर 604,641 हो चुकी है. वहीं कोरोना से बीते 24 घंटों में 434 लोगों की जान गई है. इस कोरोना से होने वाली कुल मौतों की संख्या बढ़कर 17,834 हो चुकी है. देश में कोरोना के अभी भी 226,947 सक्रिय केस हैं. देश में अभी भी कोरोना प्रभावित राज्यों की सूची में महाराष्ट्र पहले नंबर पर बना हुआ है. यहां पिछले 24 घंटों में 5537 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 93,154 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं साथ ही कोरोना में जान गंवाने वालों का आंकड़ा अब 8,053 तक पहुंच चुका है. सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में देश की राजधानी दिल्ली तीसरे नंबर पर है जहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,442 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली मे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 89,802 हो चुकी है. वहीं उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 564 नए मरीज सामने आए हैं जिसके साथ ही उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 24,056 हो चुकी है. यूपी में कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 16,629 है जबकि कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या अब तक 718 हो चुकी है.