धौलपुर जेल में COVID-19 की दस्तक, आधा दर्जन कैदियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
धौलपुर. जिले में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज कोरोना संक्रमितों का आंकडा बढता ही जा रहा है. वही दूसरी तरफ कोरोनें नें जिला कारागृह में भी अपनें पांव पसार लिए है. जेल में बंद आधा दर्जन बंदियों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव आई है. जिसे देखकर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिला कारागृह में में बंद हैं 240 बंदी. गौरतलब है कि देशभर में अलग-अलग जगह जेल में कैदियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के सिलसिला जारी है. इससे पहले यूपी और महाराष्ट्र की जेलों में कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले थे.